रायपुर. छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए एक तरफ जहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि “राजनांदगांव व कवर्धा ज़िलों सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुक़सान पहुंचा है। राज्य सरकार से अनुरोध है कि किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। यथाशीघ्र नुक़सान का आंकलन करके बीमा की राशि भी दिलवाई जाए।”
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर कहा कि “बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है। पर इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।”
यानि बेमौसम बारिश से हताहत हुए सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. जिसके लिए नुकसान का आकलन भी शुरू किया जा चुका है.
I’m extremely impressed along with your writing skills and also with the structure on your blog. Is this a paid topic or did you customize it your self? Either way keep up the excellent high quality writing, it’s uncommon to peer a nice weblog like this one today!