कवर्धा। शहर के चोर अब मंदिरों को भी निशाना बनाने में नहीं चूक रहे हैं. करपात्री पार्क तालाब किनारे शिव मंदिर में पूजा सामग्री की चोरी करते नाबालिग चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
मंदिर में रखे जल चढ़ाने तांबे का लोटा, पूजा के लिए रखी गई आरती सामग्री को चुराने से पहले चोर ने भगवान को प्रमाण किया, फिर सामान लेकर नौ-दो ग्यारह हो गया. यह पूरी घटना मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.