मंच विवाद के बाद ‘दाऊ’ को कांग्रेस का नोटिस:राजनांदगांव में भूपेश के सामने कहा था-5 साल हम प्रताड़ित रहे; अब आई याद

‘मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि 5 साल हमारी सरकार रही। एक कार्यकर्ता यहां उठकर कह दें कि 5 साल में उनका एक भी काम हुआ हो। हमारे दुख-तकलीफ, बहू-बेटा के ट्रांसफर में कोई साथ नहीं दिया, सिर्फ प्रताड़ित किया गया’। 5 साल तक हमारी सरकार रही और तब सबसे ज्यादा हम ही प्रताड़ित रहे। मुख्यमंत्री से मिलना तक मुश्किल था। तब कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं थी। आज कार्यकर्ताओं की याद आई है।’

राजानांदगांव में मंच से सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र दास वैष्णव ‘दाऊ’ ने पिछली कांग्रेस सरकार को खूब-खरी खोटी सुनाई थी। इसके बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है।

1 thought on “मंच विवाद के बाद ‘दाऊ’ को कांग्रेस का नोटिस:राजनांदगांव में भूपेश के सामने कहा था-5 साल हम प्रताड़ित रहे; अब आई याद”

  1. I’m extremely inspired together with your writing talents as smartly as with the structure on your blog. Is this a paid subject matter or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice high quality writing, it is rare to peer a great blog like this one nowadays!

Leave a Comment