
*रायपुर, 08 सितम्बर 2024* – बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 7 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब कुछ ग्रामीण महुआ पेड़ के नीचे बैठकर बारिश का इंतजार कर रहे थे। दोपहर 3:30 बजे के करीब अचानक बिजली गिरने से यह दुखद हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री का शोक संदेश:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा, “इस हृदयविदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। मृतकों के परिजनों को मेरी सांत्वना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। जिला प्रशासन को त्वरित इलाज और सभी जरूरी मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।”

प्रशासन की तत्परता
घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने घायलों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जबकि कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने मौके पर पहुंचकर प्रत्येक परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में 15-15 हजार रुपये वितरित किए।
कैबिनेट मंत्री की प्रतिक्रिया
आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने भी घटना स्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों का हाल जाना और जिला प्रशासन को पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। राहत और पुनर्वास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”
इस प्राकृतिक आपदा से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में तेजी से जुटा हुआ है।