सूरजपुर 28 अक्टूबर 2024, सूरजपुर जिले में डबल मर्डर के सनसनीखेज मामले में प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए आरोपी कुलदीप साहू के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि 13 अक्टूबर को आरोपी कुलदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी थी। इस जघन्य अपराध के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया था, और स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर को गिराने की मांग की थी।
प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की शुरुआत करते हुए आरोपी के घर पर अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा किया गया था। सूरजपुर नगरपालिका और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने तड़के सुबह कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
“प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की गई है।” समीर शर्मा, तहसीलदार सूरजपुर
“जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक संपन्न किया है।”संतोष महतो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर