जशपुर – कांग्रेसी नेताओं ने जिला मुख्यालय जशपुर में शहर की चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है।प्रदर्शनकारियों ने शहर में घूमघूमकर मोमबत्तियां बांटी।
दरअसल,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहजिले में बीते दो महीने से विभिन्न गांव-कस्बों में आंधी-तूफान चलने से सैकड़ों बिजली के खंबे टूट गए थे।गर्मी के कारण लोड बढ़ने से कई ट्रांसफार्मर खराब हो गए थे।कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में तो हालात इतने बिगड़ गए थे कि परेशान लोगों ने बिजली विभाग के कुनकुरी दफ्तर में हंगामा खड़ा कर दिया था।मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने कैम्प करके बिजली व्यवस्था दुरुस्त की।अब जशपुरनगर में बिजली की सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है।गर्मी और उमस से परेशान लोगों की आवाज बनकर कुछ कांग्रेसी नेताओं ने सरकार तक सन्देश पहुँचाने के लिए अनोखा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।ब्लॉक कांग्रेस शहर और ग्रामीण के अध्यक्ष,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती बांटकर कहा कि अब इसी से काम चलाइये,सरकार के भरोसे मत रहिए।प्रदर्शनकारियों में शहर अध्यक्ष सहस्रांशु पाठक,ग्रामीण अध्यक्ष मनमोहन भगत, तारकेश्वर सिंह, अनोज गुप्ता किरणकांति सिह, प्यारी कुजूर, निखिल रवानी, चाँद ख़ान, मोनिका गुप्ता, संजय राम, रमीज़ ख़ान, भोलू सक्रिय रहे।