*रिश्तेदारी में गए युवक पर हमला, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार*

IMG20240831201605

जशपुर/कुनकुरी, 1 सितंबर 2024: कुनकुरी थाने से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां दिनांक 15 अगस्त 2024 को उमेश चौहान, निवासी ग्राम हर्राडाड, पर हमला हुआ। इस मामले में थाना प्रभारी सुनील सिंह ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।

दरअसल,15 अगस्त को उमेश अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम घटमुंडा में रिश्तेदारी में गया हुआ था। शाम लगभग 6:30 बजे, जब वह अपनी भाभी से रोड किनारे बातचीत कर रहा था, तभी गांव के अमित कुमार ने वहां आकर उमेश और उसकी भाभी को मां-बहन की भद्दी गालियां दीं और उमेश के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट शुरू कर दी।

इस हमले में अमित कुमार के पिता परमानंद भी शामिल हो गए, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। उमेश ने खुद को बचाने के लिए पास में अपने रिश्तेदार प्रहलाद चौहान के घर में शरण ली। हालांकि, हमलावरों ने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा। अमित कुमार अपने भाई अजीत राम और पिता परमानंद के साथ दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया और घर में रखे टीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

हमलावरों ने उमेश को जबरन खींचकर बाहर निकाला और अपने अन्य साथी भोलाराम और पंकज के साथ मिलकर उसे सड़क पर लात-घूंसों से पीटा। इस दौरान, उमेश को जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के कुछ समय बाद, वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और उमेश को बचाया।

उमेश चौहान की शिकायत पर कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री विनोद कुमार मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील सिंह द्वारा प्रकरण की सूक्ष्मता से विवेचना की गई। विवेचना के बाद, दिनांक 31 अगस्त 2024 को आरोपी अमित कुमार (22 वर्ष), अजीत राम (25 वर्ष), परमानंद भगत (47 वर्ष) और भोलाराम (65 वर्ष), सभी निवासी घटमुंडा नीमटोली, थाना कुनकुरी को धारा 296, 351(2), 115(2), 324(1), 331(5), 191(2) बी, एन, एस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, और जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।