*बलौदाबाजार: दो शिक्षकों का नशे में धुत्त वीडियो वायरल, पालकों को निलंबन नहीं शराबी शिक्षकों की बर्खास्तगी चाहिए*

बलौदाबाजार। पलारी ब्लॉक के ग्राम दतान (प) और लरिया में दो सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का नशे में धुत्त वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। ग्रामीणों द्वारा बनाए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम दतान (प) के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक कुम्भज राम ध्रुव और ग्राम लरिया के सहायक शिक्षक राजकुमार ध्रुव का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों शराब के नशे में धुत्त पाए गए। इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, क्योंकि ऐसे शिक्षकों के हाथों में देश के भविष्य, यानी बच्चों की जिम्मेदारी थी। नशे में धुत्त पाए गए इन शिक्षकों ने अपने कर्तव्य का घोर उल्लंघन किया है।इन्हें निलंबित करके मामले को दबाया जा रहा है जबकि सीधे बर्खास्त कर देना चाहिए।

शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर
इस घटना ने राज्य में शिक्षा विभाग की लापरवाही को फिर से उजागर कर दिया है। छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में सरकार की निगरानी और संवेदनशीलता में कमी है। इस मामले ने प्रदेश में शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता और शिक्षकों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीणों का आक्रोश और भविष्य की कार्रवाई
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और शिक्षा विभाग को इस प्रकार की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।