रायपुर,27 नवम्बर 2024 – बलरामपुर जिले के दहेजवार (कंचनपुर) में मिले नरकंकाल और कुसमी थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रांत सेन नाई समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने हत्याकांड के दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रांतीय उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ठाकुर ने किया। प्रांतीय अध्यक्ष पुनीत राम सेन, केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन, महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष मोना सेन, उपाध्यक्ष अशुतोष श्रीवास, सचिव भुवन लाल कौशिक, धनुष सेन, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. मनोज ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन और भूपेंद्र सेन भी इसमें शामिल रहे।
बलरामपुर के कुम्हारपारा निवासी कौशल्या देवी, 17 वर्षीय मुस्कान और 5 वर्षीय मिंटू ठाकुर की हत्या के मामले में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने पर जोर दिया।
रायपुर, दुर्ग और धमतरी जिलों के पदाधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। रायपुर जिला से नारायण प्रसाद सेन, सुशील कौशिक और तेजराम सेन, दुर्ग जिला अध्यक्ष भीखम सेन, डॉ. सुमन कौशिक और क्षमा सेन सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने जोर देकर कहा कि हत्याकांड के पीछे की साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।