जशपुर/कुनकुरी, 21 अगस्त 2024 – दलित और आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया, जिसका व्यापक असर कुनकुरी शहर सहित पूरे देश में देखा जा रहा है। इस बंद का आह्वान ‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) द्वारा किया गया है। संगठन ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए न्याय, समानता, और मजबूत प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर इस बंद को बुलाया है।स्थानीय स्तर पर ‘सर्व आदिवासी समाज’ नेतृत्व करता दिख रहा है।
### कुनकुरी में व्यापक असर
कुनकुरी, जो आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र का मुख्य शहर है, में आज सुबह से ही बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। हजारों की संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष और युवा, खेल मैदान में एकत्र हो रहे हैं।वहीं शहर के कुछ व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वहाट्सग्रुप में कल से एक धमकी जैसी अपील वायरल हो रही थी।जिसका मजमून था कि बंद का समर्थन करें।दुकान खोलने से किसी प्रकार का कोई नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी नहीं होगी।हालांकि आज सुबह 10 बजे से उस अपील को फेक बताकर वहाट्सऐप ग्रुप्स से डिलीट भी किये जाने की बात कह रहे हैं।यह मैसेज दुकानों के बंद होने की बड़ी वजह मानी जा रही है।
### जनजीवन पर पड़ा प्रभाव
कुनकुरी के बस स्टैंड पर ओडिशा और झारखंड जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं, क्योंकि परिवहन सेवाएं लगभग ठप हो गई हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है, जहां कपड़े, बर्तन और होटल जैसी दुकानों पर ताले लटके हुए हैं। केवल कुछ चाय-पान के ठेले खुले हैं, लेकिन इन पर भी भीड़ कम देखी जा रही है।
### एनएसीडीएओआर की मांगें
एनएसीडीएओआर ने अपनी मांगों की एक सूची भी जारी की है, जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी), और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग प्रमुख हैं। संगठन का कहना है कि हाशिए पर पड़े इन समुदायों को सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
बंद के कारण जनजीवन पर पड़े व्यापक प्रभाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
यह बंद भारत के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य में दलित और आदिवासी संगठनों की बढ़ती ताकत और उनके अधिकारों के प्रति बढ़ती जागरूकता को भी दर्शाता है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस बंद और एनएसीडीएओआर की मांगों पर क्या प्रतिक्रिया देती है।