सूरजपुर,15 अक्टूबर 2024 : दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने झारखंड की ओर से आ रही एक यात्री बस से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी को साइबर सेल में रखा गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
कुलदीप साहू ने सूरजपुर में कोतवाली थाना के प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर का दरवाजा तोड़कर उसकी पत्नी और मासूम बेटी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों के शवों को पीढ़ा गांव के गोठान के पास फेंक दिया।
इस खौफनाक घटना से पहले, कुलदीप साहू ने कोतवाली थाना के सामने प्रधान आरक्षक तालिब शेख और प्रधान आरक्षक उदय सिंह को कार से कुचलने की भी कोशिश की थी। रात में एक अन्य आरक्षक पर उबलता तेल डालकर हमला किया, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया।
एसपी एम आर आहिरे ने आज सुबह लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी, जो अब पूरी हो चुकी है।