रायपुर, 18 अक्टूबर 2024। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड पर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 किलो 800 ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह सोना तीन यात्रियों से बरामद हुआ, जो सोने से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
रायपुर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार, शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज बस स्टैंड भाठागांव में यात्रियों की औचक चेकिंग के दौरान लिंगराज नायक, हितेश तांडी और शुभम पात्रों से बड़ी मात्रा में अवैध सोना से बने जेवरात बरामद हुए। तीनों यात्री रायपुर के तेलीबांधा और टिकरापारा के निवासी बताए जा रहे हैं।
आकस्मिक चेकिंग के दौरान मिली सफलता
शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार पेट्रोलिंग और सूचना संकलन कर रही है। इसी कड़ी में, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन और थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में बस स्टैंड भाठागांव पर यात्रियों की रूटीन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान तीन यात्रियों के बैग से 12.8 किलो सोना बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपी सोने के संबंध में किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद सोने को सील कर आयकर विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया।
पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता
पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश कुमार देवांगन, निरीक्षक मनोज कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस द्वारा जब्त किए गए सोने की कीमत 8 करोड़ रुपये आंकी गई है, और मामले की आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान जारी की है। लिंगराज नायक, पिता पवित्र नायक, उम्र 34 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, तेलीबांधा, रायपुर,हितेश तांडी, पिता विजय तांडी, उम्र 27 वर्ष, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, तेलीबांधा, रायपुर,शुभम पात्रों, पिता तपन पात्रों, उम्र 28 वर्ष, निवासी आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द, रायपुर जिनके कब्जे से अवैध सोना मिला।