जशपुर/कुनकुरी:),1 नववम्बर 2024 – आज सुबह लगभग 5:30 बजे कुनकुरी के एक मोबाइल व्यवसायी पवन लड्ढा के घर में अचानक आग लग गई। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई, और लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। घटना जैन मंदिर के पीछे स्थित गली की है।
सूचना मिलते ही कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसी बीच, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह निवास बगिया से भी एक अतिरिक्त फायर ब्रिगेड वाहन घटनास्थल पर भेजा गया। कुशल अग्निशमन प्रयासों के चलते कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग पूजा के कमरे में लगी थी। यह शॉर्ट सर्किट या दीये से जलने के कारण हो सकती है, लेकिन इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। इस त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कुनकुरी पुलिस प्रशासन, और फायर ब्रिगेड टीम की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
इस राहत कार्य में थाना प्रभारी सुनील सिंह के साथ नंदलाल यादव,ढलेश्वर यादव जितेन्द्र गुप्ता,मनोज एक्का, आदित्य साय, और फायर ब्रिगेड टीम के सैनिक मत्थू नारायण, अजय आगापित, प्रकाश तथा नगर पंचायत के चालक पंचम कुजूर की भी अहम भूमिका रही।