बड़ी खबर : बच्चेदानी के ऑपरेशन से हुई मौत पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,लक्ष्मी हॉस्पिटल को किया सील,मरीजों को दूसरे अस्पतालों में किया गया शिफ्थ

IMG 20240526 07045755

रायपुर – गरियाबंद जिले के छुरा स्थिति लक्ष्मी नारायण अस्पताल को आज स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है।पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई के बाद से अस्पताल प्रबंधन मीडिया के सामने आने से बच रहा है।

दरअसल, 10 मई 2024 को कुल्हाड़ीघाट निवासी आदिवासी महिला गैंदी बाई की मौत हो गई थी।पीड़िता का इलाज इसी अस्पताल में चला था,आरोप था लापरवाही पूर्वक महिला के बच्चे दानी का ऑपरेशन करने के कारण उसकी तबियत बिगडी और बाद मे उसकी मौत हुई थी।परिजनों ने 22 मई को जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर उक्त मौत पर कार्यवाही की मांग की ।

सीएमएचओ गार्गी यदु ने मामले में जांच कमेटी गठन किया।कमेटी को आरंभिक जांच में अस्पताल प्रबंधन की कई गलतियां मिली है। डॉक्टर हरीश चौहान जांच अधिकारी ने यह भी खुलासा किया है कि मृतिका उपचार के दरम्यान कई किसम की लापरवाही की गई थी, ऑपरेशन के पूर्व जो विभिन्न तरह के जांच होते हैं उन जांचों का भी समुचित ढंग से पालन नहीं किया गया था जिसके चलते जांच टीम ने प्रथम दृष्टि लक्ष्मी हॉस्पिटल छुरा को गलत पाते हुए अस्पताल को सिल्क सील कर दिया है तथा वहां भर्ती मरीज को जिला अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर इलाज की व्यवस्था की गई है।