बिलासपुर,29 अक्टूबर2024- छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए “बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान” से बिलासपुर निवासी और रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र तिवारी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह घोषणा विधि विभाग द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को की गई।
यह प्रतिष्ठित सम्मान विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा और योगदान के लिए प्रदान किया जाता है, जिसमें सम्मान पत्र और एक लाख रुपए की नगद राशि शामिल है। श्री तिवारी को इस सम्मान से नवाजे जाने का निर्णय उनके दीर्घकालीन योगदान और विधि के क्षेत्र में उनके निःस्वार्थ सेवाभाव के कारण लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी ने न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी निःशुल्क कानूनी सलाह और सिविल जज परीक्षा के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन देने का कार्य जारी रखा है। उन्होंने बिलासपुर स्थित न्यायिक अकादमी में 50 से अधिक व्याख्यान देकर न्यायाधीशों को महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर मार्गदर्शन दिया है। उनकी लिखी पुस्तक “सुप्रीम कोर्ट ऑन नारकोटिक ड्रग्स” को न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और अभियोजकों द्वारा खूब सराहा गया है।
यह सम्मान आगामी 6 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।