बड़ी खबर:अंधेरी रात में जंगल के अंदर चल रहे बड़े खेल को पुलिस ने ऐसे बिगाड़ा,,,एक गिरफ्तार बाकी फ़रार,,

जशपुर,23 नवंबर 2024 – कुनकुरी पुलिस ने कुंजारा सागौन की बड़ी तस्करी पकड़ी है।टीआई सुनील सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि केरसई गांव का पंकज यादव कुंजारा के सागौन जंगल मे दो जिंदा पेड़ काट दिया है और उसे टुकड़ों में काटकर ट्रैक्टर में ले जानेवाला है।यह सूचना शनिवार ढाई बजे मिली।तत्काल रात्रि गश्ती टीम के साथ सुनील सिंह जंगल के अंदर घुसे और ट्रैक्टर में लोड कर रहे तस्कर पंकज यादव पिता नकुल यादव उम्र 35 वर्ष को धर दबोचा।वहीं पेड़ काटने वाले मजदूर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।
यहां यह बताना जरूरी है कि कुंजारा के जंगल से बेशकीमती सागौन की लकड़ी बड़े तस्करों के निशाने पर रहती है।पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने हर प्रकार के अवैध कार्यों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देशों का असर है कि पुलिस ने सभी क्षेत्रों में अपना मुखबिर फैला दिया है।

थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल को रवाना किया। आधे घण्टे के भीतर हमारी टीम जंगल में उस जगह पहुंच गई जहां वन अपराधी ने पेड़ काट डाले थे।मौके पर सागौन के 10 लट्ठे परिवहन के लिए ट्रैक्टर पर लोड मिले।जिसकी सूचना वन विभाग को देकर अग्रिम कारवाई के लिए सौंप दिया गया है।
कुनकुरी रेंज अफसर सुरेंद्र होता ने बताया कि यह कुंजारा वन क्षेत्र के आर.एफ. 719 का मामला है जहां सागौन का वृक्षारोपण काफी पुराना है।जहां हमें भी सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल के अंदर लकड़ी काटने घुसे हैं।जिसपर वन अमले और वन सुरक्षा समिति को अलर्ट किया गया।कुनकुरी पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर समेत सागौन पेड़ के ताजे कटे गोले बरामद किए गए हैं।वन अधिनियम 1927 की धारा 52 व अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

IMG20241123115942

बेशकीमती सागौन लकड़ी की अवैध कटाई व तस्करी के मामले का पर्दाफाश करने में कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह,गोविंद यादव,देवनाथ साय, प्रदीप एक्का की सक्रिय भूमिका रही।