जशपुर,26 अक्टूबर 2024 – आस्ता के ढेंगनी गांव से ईसाई आदिवासी न्याय यात्रा को लोरो घाटी में एडिशनल एसपी जशपुर अनिल कुमार सोनी,एडिशनल एसपी बलरामपुर निमिषा पांडे की अगुवाई में बेरिकेड लगाकर रोक दिया गया है।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा,जिला अध्यक्ष वाल्टर कुजूर,सिंहासन मिंज, हेमंत कुजूर,सुशील समेत कई महिला-पुरूष पदयात्रियों ने पहले अवरोध को पार कर लोहे के बेरिकेड को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की।जिसे भारी पुलिस फोर्स और वाटर केनन से रोका गया है।
अभी 1:20 बजे तक कि स्थिति में नेशनल हाइवे पर लगे बेरिकेड के सामने पदयात्री इकट्ठे होकर बीजेपी विधायक रायमुनी भगत के खिलाफ ईशनिंदा के कथित मामले में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।हालांकि लॉ एंड ऑर्डर फिलहाल एसपी शशिमोहन सिंह की मौजूदगी में बनी हुई है।ईसाई आदिवासी महासभा के नेताओं ने कहा है कि हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है।हम शांतिपूर्वक विरोध करते रहेंगे।