सिरकटी लाश की गुत्थी अभी जशपुर पुलिस ने सुलझाई ही थी कि एक घर में पति की सड़ी-गली लाश के साथ रह रही पत्नी से उसकी मौत की वजह जानने के लिए पुलिस परेशान है।
जशपुर ,18सितंबर 2024/ जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिटकवाइन गांव से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है,जिसमें अमरनाथ मिंज के मकान से उसकी 4 दिन से ज्यादा पुरानी लाश मिली है।चौंकाने वाली बात है कि इस लाश के साथ दिन-रात उसकी पत्नी इंद्रावती मौजूद मिली।
थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने दूरभाष पर बताया कि लाश मिली है लेकिन इसकी हत्या हुई है या किसी और कारण से मौत हुई है,यह कहना अभी मुश्किल है।लाश सड़ गई है और पत्नी इंद्रावती की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है।मृतक अमरनाथ मिंज 35 वर्ष अपने पहले पति को छोड़कर आई महिला इंद्रावती बाई के साथ रह रहा था।
अमरनाथ की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है।वहीं गांव वालों की मानें तो मृतक को मिरगी बीमारी थी।आसपड़ोस के लोग भी इसे सीधे तौर पर हत्या नहीं बता पा रहे हैं।वहीं 4 दिनों तक लाश के साथ पत्नी के रहने और किसी को नहीं बताने पर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
घटना की सूचना पाकर नारायणपुर पुलिस घटनास्थल पर है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कुनकुरी चीरघर भेजा गया है।