*भाजपा विधायक रायमुनी भगत ने धर्मविशेष व ईसा मसीह का अपमान करने का अपराध किया है,मुकदमा दर्ज करे पुलिस – यू.डी. मिंज*

जशपुर/कुनकुरी – पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज ने जशपुर विधायक रायमुनी भगत के ईसा मसीह के ऊपर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है उन्होंने जारी प्रेस-विज्ञप्ति में कहा कि एक विधायक होते हुए भी उन्होंने दूसरे धर्म के ईष्ट के ऊपर शर्मनाक बयान दिया है।

जशपुर एक बेहद शांत जिला है जहां सभी जाति और धर्म के लोग मेल प्रेम से निवास करते हैं सभी धार्मिक उत्सव मिल जुल कर मनाते हैं।

उन्होंने कहा कि धर्मांधता फैलाने के लिए भाजपा विधायक ईसाई धर्म के साथ ईसा मसीह पर स्तरहीन बयान देकर अपने आप को बड़ा नेता बनाने का प्रयास कर रही है । इस बयान की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ।

पूर्व विधायक ने आगे कहा कि सत्ता के नशे में चूर विधायक रायमुनी भगत यह भूल गई है कि इस देश में सब धर्म को मानने वालों को रहने का अधिकार है और संविधान में सभी धर्म को सामान अवसर है लेकिन भाजपा का काम ही धार्मिक उन्माद फैला कर वोट हासिल करो यही जशपुर विधायक कर रहीं हैं जो कि उनकी अविकसित  घटिया मानसिकता का परिचायक  है. उन्हें राजनीती करना है करें लेकिन अपने गिरते ग्राफ को बचाने के लिए धर्म का आड़ लेना कायरता और विकृत मानसिकता को दिखाता है।

श्री मिंज ने कहा कि रायमुनि भगत की ईसा मसीह पर अमर्यादित टिप्पणी से स्वयं मुझे तथा हमारी समुदाय की आस्था एवं विश्वास को गहरा  चोट पहुँचा है। एक संवैधानिक पद पर होकर उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी।उन्होंने कहा कि विधायक रायमुनि भगत ने ईसा मसीह पर अमर्यादित टिप्पणी किसी धार्मिक कार्यक्रम में नहीँ कही है बल्कि उन्होंने शासकीय कार्यक्रम में अपनी इमेज़ बढ़ाने के लिए की है जिसके लिए हम उनपर कार्रवाई की माँग करते है क्योंकि किसी धर्म को लेकर किया गया यह टिप्पणी समुदायों के मध्य शत्रुता एवं घृणा, वैमन्सयता फैलाने का काम कर रहा है,जो कि अपराध की श्रेणी में आता है।

हम आपको बता दें कि  जशपुर से भाजपा विधायक श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा दिनांक 01 सितम्बर 2024 को ग्राम-ढंगनी, थाना-आस्ता, तहसील-मनोरा, जिला जशपुर (छ.ग.) में भुंईहर समाज के सामुदायिक भवन के भूमिपूजन के कार्यक्रम में दिये गये भाषण का वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प में वायरल हुआ है।जिसमें उन्होंने ईसाई धर्म व ईसा मसीह पर कथित रूप से विवादित बातें कही हैं।वायरल वीडियो में कैमरे के पीछे से विधायक की बातें सुनकर नाराजगी जताते हुए शब्द भी सुने जा सकते हैं।हालांकि खबर जनपक्ष वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।