गणतंत्र दिवस परेड में ‘पाईका नृत्य’ झांकी ने मारी बाजी, वोटिंग में हासिल किया पहला स्थान
नई दिल्ली,31 जनवरी 2025 – जनजातीय गौरव दिवस 2025 के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस परेड में ‘पाईका नृत्य’ झांकी ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। TRIBAL CINEMA OF INDIA (T.C.I.) ने इस ऐतिहासिक अवसर के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार का आभार व्यक्त किया, जिसने झांकी प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया। झरना आर्ट्स के डायरेक्टर इनुस कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘मां शारदा संगीत शिक्षण संस्थान, रांची’ के निर्देशक अजय कुमार के मार्गदर्शन में इस प्रस्तुति को अंतिम रूप दिया गया। T.C.I. के अध्यक्ष बीजू टोप्पो, उपाध्यक्ष तेजकुमार मुण्डू, राष्ट्रीय संयोजक निरंजन कुजूर एवं सेरल मुर्मू, राष्ट्रीय सह-संयोजक इनुस कुजूर एवं सुरेन्द्र कुजूर, सचिव नीरज समद – प्रिंसी लकड़ा, राष्ट्रीय समन्वयक दीपक बड़ा और कोषाध्यक्ष अविनाश बड़ा ने अजय कुमार और टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इनुस कुजूर ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा दिए गए स्लोगन के आधार पर गीत को उन्होंने तैयार किया, जिसे सुरेन्द्र कुजूर ने स्वर दिया और रांची के दी हैंड्स स्टूडियो के संगीतकार दीपक श्रेष्ठ ने संगीतबद्ध किया। झांकी के कलाकारों के चयन में झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के नवोदित कलाकारों को शामिल किया गया। दिल्ली में छह राउंड के अभ्यास सत्र और कड़े मुकाबले के बाद ‘पाईका नृत्य’ को गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम रूप से चुना गया। परेड में टीम ने झांकी के रूप में दूसरे नंबर पर प्रदर्शन किया और दर्शकों की जबरदस्त सराहना हासिल की। इनुस कुजूर ने बताया कि 26 से 28 जनवरी तक भारत सरकार द्वारा झांकी प्रतियोगिता के लिए वोटिंग कराई गई, जिसमें ‘पाईका नृत्य’ को जनता का अपार समर्थन मिला और यह वोटिंग में प्रथम स्थान पर रहा। T.C.I. परिवार, कला जगत और संगठन के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर वोटिंग अपील की, जिसके परिणामस्वरूप ‘पाईका झांकी’ को विजेता घोषित किया गया। T.C.I. और झरना आर्ट्स ने देश-विदेश के सभी कला प्रेमियों, दर्शकों और वोटिंग करने वालों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह उपलब्धि जनजातीय सांस्कृतिक विरासत के सम्मान का प्रतीक है।