#justiceformukesh : प्रेस क्लब रायपुर ने सीएम साय से की मुलाकात,गृहमन्त्री विजय शर्मा पहुंचे प्रेस क्लब

FB IMG 1736129427586

रायपुर,06 जनवरी 2025 – पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग को लेकर रायपुर प्रेस क्लब और वरिष्ठ पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते शाम 5 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने कुछ अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका पर भी सवाल उठाए। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह जघन्य हत्याकांड बेहद गंभीर है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने त्वरित और निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी संदिग्ध पहलुओं पर गंभीरता से कार्रवाई होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी एवं अरविंद सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर तम्बोली, वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा और पीसी रथ शामिल रहे। गृहमंत्री से संवाद रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा और संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा को घटना की जानकारी दी। गृहमंत्री अपनी अन्य बैठक के कारण प्रारंभ में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन बैठक समाप्त होते ही वे प्रेस क्लब पहुंचे। पत्रकारों ने एसआईटी में स्थानीय अधिकारियों के बजाय साफ-सुथरी छवि के अधिकारियों को शामिल करने की मांग की। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री से चर्चा कर एसआईटी में बदलाव पर विचार किया जाएगा। जांच की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और हर बिंदु पर ध्यान दिया जाएगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।” श्रद्धांजलि सभा में जुटा पत्रकार समुदाय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश है। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए और घटना की निंदा की। सभा में मांग की गई कि हत्याकांड की जांच निष्पक्षता और पारदर्शिता से की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। हम आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश    चंद्राकर की हत्या के तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।मुख्य आरोपी, ठेकदार सुरेश चन्द्रकार अभी भी फरार है । मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद पत्रकार समुदाय को उम्मीद है कि मामले में जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।पत्रकार साथी की हत्या से देशभर के पत्रकार एकजुट हैं।  

बड़ी खबर : बच्चेदानी के ऑपरेशन से हुई मौत पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,लक्ष्मी हॉस्पिटल को किया सील,मरीजों को दूसरे अस्पतालों में किया गया शिफ्थ

rps20240526 072714

रायपुर – गरियाबंद जिले के छुरा स्थिति लक्ष्मी नारायण अस्पताल को आज स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है।पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई के बाद से अस्पताल प्रबंधन मीडिया के सामने आने से बच रहा है। दरअसल, 10 मई 2024 को कुल्हाड़ीघाट निवासी आदिवासी महिला गैंदी बाई की मौत हो गई थी।पीड़िता का इलाज इसी अस्पताल में चला था,आरोप था लापरवाही पूर्वक महिला के बच्चे दानी का ऑपरेशन करने के कारण उसकी तबियत बिगडी और बाद मे उसकी मौत हुई थी।परिजनों ने 22 मई को जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर उक्त मौत पर कार्यवाही की मांग की । सीएमएचओ गार्गी यदु ने मामले में जांच कमेटी गठन किया।कमेटी को आरंभिक जांच में अस्पताल प्रबंधन की कई गलतियां मिली है। डॉक्टर हरीश चौहान जांच अधिकारी ने यह भी खुलासा किया है कि मृतिका उपचार के दरम्यान कई किसम की लापरवाही की गई थी, ऑपरेशन के पूर्व जो विभिन्न तरह के जांच होते हैं उन जांचों का भी समुचित ढंग से पालन नहीं किया गया था जिसके चलते जांच टीम ने प्रथम दृष्टि लक्ष्मी हॉस्पिटल छुरा को गलत पाते हुए अस्पताल को सिल्क सील कर दिया है तथा वहां भर्ती मरीज को जिला अस्पताल एवं अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर इलाज की व्यवस्था की गई है।