💥 भिंजपुर में दिल दहला देने वाली वारदात – पत्नी ने की पति की हत्या, शव को सूटकेस में भरकर छिपाया! 💥

IMG 20251110 WA0009 1

जशपुर,10 नवंबर 2025  जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के भिंजपुर गांव से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर उसकी लाश को सूटकेस में बंद कर घर के अंदर छिपा दिया! जब पुलिस ने सूटकेस खोला, तो भीतर से कम्बल में लिपटा शव देखकर हर कोई सन्न रह गया। पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम संतोष भगत (43 वर्ष) है, जो गांव में अपनी पत्नी के साथ रहता था। मृतक के भाई विनोद मिंज (45 वर्ष) ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि संतोष की पत्नी मुंबई में काम करती थी और कुछ दिन पहले ही गांव लौटी थी। दिनांक 7 नवंबर की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर जोरदार झगड़ा हुआ था। इस झगड़े की आवाज उनकी मंझली बेटी ने फोन पर कोरबा से सुनी थी। अगले दिन यानी 8 नवंबर को आरोपी महिला ने खुद अपनी बेटी को फोन कर बताया कि उसने अपने पति को मार डाला है और उसका शव सूटकेस में बंद कर दिया है! यह सुनते ही बेटी घबरा गई और तुरंत अपने पति के साथ गांव पहुंची। उसने बड़े पिताजी को सारी बात बताई और फिर 9 नवंबर को पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान लाल रंग का ट्रॉली सूटकेस बरामद किया। जब उसे गवाहों की मौजूदगी में खोला गया तो अंदर से संतोष भगत का शव कम्बल में लिपटा मिला। पुलिस ने हत्या का मामला बीएनएस की धारा 103(1) के तहत दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान कर ली गई है और वह फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना कर दी गई है। गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा

बड़ी खबर जशपुर से — शराब दुकान के सामने खूनी संघर्ष, रेडियम कटर से हमला; एक युवक गंभीर रूप से घायल, 32 टांके लगे

IMG 20251101 WA0002 1

बड़ी खबर जशपुर से — शराब दुकान के सामने खूनी संघर्ष, रेडियम कटर से हमला; एक युवक गंभीर रूप से घायल, 32 टांके लगे   बगीचा (जशपुर)। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में देर रात शराब दुकान के सामने दो युवकों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहा-सुनी के बाद एक युवक ने दूसरे पर रेडियम काटने वाले चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।   जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात करीब 9 से 10 बजे के बीच की है। शराब दुकान के सामने दिलीप जायसवाल और बाबा उर्फ संजय डेंजारे शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों में हाथापाई शुरू हो गई, और संजय डेंजारे ने अपने पास रखे रेडियम कटर ब्लेड से दिलीप पर हमला कर दिया।   हमले में दिलीप जायसवाल के गले में गहरी चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को तुरंत बगीचा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक को 32 टांके लगे हैं और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।   पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी संजय डेंजारे बगीचा में फ्लैक्स प्रिंटिंग की दुकान चलाता है। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।   स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से भारी आक्रोश है। उन्होंने शराब दुकान के आसपास सुरक्षा बढ़ाने और देर रात शराब सेवन पर रोक लगाने की मांग की है।   > फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।

जनपद सदस्य राकेश गुप्ता पर सरेराह जानलेवा हमला, कार सवार युवकों ने की मारपीट, मोबाइल भी छीना,मामला थाने पहुंचा

VID 20251031 WA0079

🔴 ब्रेकिंग न्यूज – जशपुर जनपद सदस्य राकेश गुप्ता पर सरेराह जानलेवा हमला, कार सवार युवकों ने की मारपीट, मोबाइल भी छीना जशपुर/सन्ना – बगीचा जनपद पंचायत के  सदस्य राकेश गुप्ता पर आज शुक्रवार शाम सरेराह जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, राकेश गुप्ता जब बगीचा से अपने घर लौट रहे थे, तभी कार सवार युवकों ने सड़क पर उनकी गाड़ी रोककर उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी जमकर पिटाई की और मोबाइल फोन छीन लिया, जो फिलहाल स्विच ऑफ बता रहा है। घटना खैरापाठ (थाना सन्ना क्षेत्र) की बताई जा रही है। पीड़ित जनपद सदस्य ने सन्ना थाने में रवि भगत, प्रियांशु उर्फ रिशु केसरी, प्रतीक सिंह (प्रतीक होटल वाला) और ख्वाजा खान, सभी सन्ना निवासी, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक अन्य युवक भी कार में था, जिसने मारपीट में हिस्सा नहीं लिया। सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे सन्ना तहसीलदार रोशनी तिर्की के खिलाफ की गई शिकायत को वजह बताया जा रहा है। बताया गया है कि राकेश गुप्ता आज दिन में बगीचा एसडीएम कार्यालय जाकर तहसीलदार के कथित दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उन्हें अकेला पाकर युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जनजाति सुरक्षा मंच के प्रमुख गणेशराम भगत भी जशपुर से सन्ना के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

बिग ब्रेकिंग : जशपुर में जमीन विवाद ने ली दो जिंदगियों – दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, 2 की मौत

IMG 20251031 093209

बिग ब्रेकिंग : जशपुर में जमीन विवाद ने ली दो जिंदगियों – दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, 2 की मौत जशपुर, 31 अक्टूबर 2025 – जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव में गुरुवार देर रात जमीन विवाद ने भयावह रूप ले लिया। यादव और नागवंशी परिवार के बीच चल रहे पुराने विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नागवंशी परिवार के लोगों ने देर रात चक्रोधर यादव के घर पहुंचकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था। घटना के दौरान जब ग्रामीणों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो अफरातफरी और अंधेरे के बीच हमलावरों ने गलती से अपने ही साथी नान्ही नागवंशी पर वार कर दिया, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ जमीन का पुराना बंटवारा बताया जा रहा है। 👉 घटना स्थल – पाकरगांव, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर 👉 मृतक – चक्रोधर यादव एवं नान्ही नागवंशी 👉 कारण – पुराना जमीन विवाद 👉 पुलिस – मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

कानफाड़ू प्रेशर हॉर्न पर कुनकुरी पुलिस की सख्त कार्रवाई — शमीम बस के ड्राइवर पर ₹2500 का चालान,ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू

IMG 20251025 WA0006

कानफाड़ू प्रेशर हॉर्न पर कुनकुरी पुलिस की सख्त कार्रवाई — शमीम बस के ड्राइवर पर ₹2500 का चालान, जब्त हुआ हॉर्न कुनकुरी (जशपुर)। सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा और एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। शुक्रवार को इसी अभियान के तहत कुनकुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रेशर हॉर्न और सीट बेल्ट उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की। जशपुर से अंबिकापुर जा रही शमीम बस (क्रमांक CG 15 DY 3264) के ड्राइवर लक्ष्मण यादव को कानफाड़ू प्रेशर हॉर्न बजाते पकड़ा गया। बस में सवार यात्रियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि ड्राइवर बार-बार तेज आवाज वाला हॉर्न बजा रहा है, जिससे यात्रियों और अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश यादव के निर्देश पर यातायात पुलिस जवान जितेंद्र गुप्ता और निर्दोष कुजूर ने बस को रोककर जांच की। इस दौरान प्रेशर हॉर्न जब्त कर लिया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहनों में अवैध उपकरणों का उपयोग और सीट बेल्ट न लगाने पर ₹2500 का चालान काटा गया।वहीं ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुनकुरी पुलिस का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रेशर हॉर्न, मल्टी-टोन हॉर्न या तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले किसी भी उपकरण का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। यह न केवल Noise Pollution (Regulation and Control) Rules, 2000 का उल्लंघन है बल्कि इससे सड़क सुरक्षा को गंभीर खतरा भी उत्पन्न होता है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक और शोर प्रदूषण के बीच ऐसी सख्ती आवश्यक है। कुनकुरी शहर शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार का प्रमुख केंद्र है, जहां दिनभर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में कानफाड़ू हॉर्न आम लोगों के लिए परेशानी और दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। कुनकुरी पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि —  “अब जो भी ड्राइवर प्रेशर हॉर्न या तेज आवाज वाले हॉर्न का उपयोग करेगा, उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

रायकेरा में दोहरी हत्या से दहशत — सास और दामाद की निर्मम हत्या, गांव में मचा हड़कंप

VID 20251003 WA0010

रायकेरा गांव में दोहरी हत्या से सनसनी सास और दामाद की देर रात हत्या, गांव में मचा हड़कंप। पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर जांच में जुटी। एक महिला समेत दो संदेहियों से पूछताछ जारी। प्राथमिक जांच में पैसे के लेन-देन का मामला आया सामने।   रायकेरा (रायगढ़)। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में देर रात हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सास और दामाद की हत्या की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।   घटना देर रात की बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हत्या की वजह हो सकती है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।   हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा थाना पुलिस ने इलाके को घेर लिया और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की। गांव में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए हैं, वहीं घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।   पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच में तेजी लाई जा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में आर्थिक लेनदेन को लेकर विवाद सामने आया है, हालांकि पुलिस अन्य सभी बिंदुओं पर भी गहनता से जांच कर रही है।  

पेट दर्द की शिकायत पर खुला मामला — 8 माह की गर्भवती पाई गई नाबालिक, आरोपी गिरफ्तार

IMG 20251003 WA0008 1

पेट दर्द की शिकायत पर खुला मामला — 8 माह की गर्भवती पाई गई नाबालिक, आरोपी गिरफ्तार     जगदलपुर/कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक नाबालिक से लंबे समय से अनाचार का मामला सामने आया है। फरसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिक को पेट दर्द की शिकायत पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच में यह खुलासा हुआ कि वह 8 माह की गर्भवती है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर को परिजन नाबालिक को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले गए थे। जांच के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि नाबालिक लगभग 8 माह की गर्भवती है। यह सुनते ही परिजन स्तब्ध रह गए। जब परिजनों ने नाबालिक से पूछताछ की, तो उसने आरोपी की करतूतों का खुलासा किया।   नाबालिक ने बताया कि 2 दिसंबर 2024 को सोनाबेड़ा में रहने वाले आरोपी युवक ने उसे बहला-फुसलाकर खेत की ओर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी द्वारा कई बार नाबालिक के साथ गलत काम किया गया। डर की वजह से पीड़िता ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी थी।   परिजनों की रिपोर्ट पर फरसगांव थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 वर्षीय आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।

*Brown Sugar* : जशपुर में ‘ऑपरेशन आघात’ की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर के साथ तकीम खान गिरफ्तार, 30 हजार रुपये की मादक पदार्थ जब्त

IMG 20251003 WA0003

जशपुर, 3 अक्टूबर 2025 जशपुर पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत लोदाम थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने ग्राम साईं टांगर टोली से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ब्राउन शुगर की पुड़ियां जब्त की हैं।   पुलिस के अनुसार, 2 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहम्मद तकीम खान (28 वर्ष), निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, अपने पास ब्राउन शुगर रखकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में लोदाम पुलिस की टीम तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना हुई।   टीम को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पैंट की जेब से पीले रंग की प्लास्टिक की पन्नी में लिपटी 19 कागज की पुड़ियां बरामद की गईं, जिनमें कुल 1 ग्राम 95 मिलीग्राम ब्राउन शुगर रखी हुई थी। जब्त मादक पदार्थ की बाजार कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है।   लोदाम थाना में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(a) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से यह भी पता लगाने में जुटी है कि वह ब्राउन शुगर कहां से लाता था और इस नेटवर्क में अन्य कौन लोग शामिल हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।   इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत, आरक्षक मोरिस किस्पोट्टा, धनसाय राम और राजेश गोप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि नशे के कारोबार के खिलाफ ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी व बिक्री में लिप्त तत्वों पर सख्त निगरानी और सटीक कार्रवाई की जा रही है।

कुनकुरी: खेत में पेड़ पर टंगी अधेड़ की लाश, मवेशी तस्करी से जुड़ाव की आशंका, सनसनी

IMG 20250917 WA0064

कुनकुरी: खेत में पेड़ पर टंगी अधेड़ की लाश, मवेशी तस्करी से जुड़ाव की आशंका, सनसनी कुनकुरी,17 सितम्बर 2025 – कुनकुरी थाना क्षेत्र के गिनाबहार गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास एक खेत में पेड़ से एक अधेड़ व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। सुबह लगभग 9 बजे ग्रामीणों की नजर जब खेत में पेड़ पर लटकी लाश पर पड़ी तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पन्ना मास्टर के घर से दो खेत बाद जयनाथ चौहान की बाड़ी में सेंधवार के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति रस्सी से लटका मिला। मृतक के पैरों पर खरोंच के गहरे निशान थे, जिनसे खून निकल रहा था। घटनास्थल पर एक टॉर्च भी बरामद की गई है। मृतक ने नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान के लिए व्हाट्सएप के जरिए तस्वीरें शेयर कर प्रयास किया, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक कुनकुरी थाना क्षेत्र का नहीं लगता। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कई लोगों ने आशंका जताई है कि मृतक मवेशी तस्करी से जुड़ा हो सकता है और किसी विवाद में फंसकर हत्या का शिकार हुआ हो। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि उसने खुद ही आत्महत्या कर ली होगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते का वर्षों से मवेशी तस्कर इस्तेमाल करते आ रहे हैं।   घटना की खबर मिलते ही कुनकुरी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव ने सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह को टीम के साथ मौके पर रवाना किया। फिलहाल पुलिस ने शव को पेड़ से उतारने की कार्यवाही शुरू कर दी है और मृतक की पहचान में जुट गई है। रहस्य यह है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या ? पुलिस जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ पाएगा।

एसएसपी शशिमोहन सिंह ने जिले के नागरिकों से की अपील,धरना – रैली – जलूस से पूर्व दें सूचना

IMG 20250807 WA0029

*// अपील //*   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी *नागरिकों से अपील किया है कि कोई भी सांस्कृतिक, राजनीतिक या सामाजिक धरना, प्रदर्शन, रैली अथवा कार्यक्रम आयोजित* किया जाता है तो *उसकी सूचना पूर्व में ही प्रशासन को दिया जाये,* तभी समुचित पुलिस बल लगाना संभव होता है।   👉 *पूर्व सूचना मिलने पर ही आवश्यकतानुसार* पुलिस बल तैनात किया जा सकता है और उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।   *कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना का एक मुख्य कारण यह भी रहा कि* गणेश विसर्जन के साथ निकाले गए डीजे एवं जुलूस की जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन को पूर्व में नहीं दी गई थी, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था लगाना संभव नहीं हो पाया। इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए तथा मूल्यवान जनहानि हुई, जिस पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गहरा दुख व्यक्त करता है।   अतः पुनः सभी नागरिकों से आग्रह है कि *भविष्य में किसी भी प्रकार का जुलूस/कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व प्रशासन को सूचित करें, ताकि पर्याप्त पुलिस बल* एवं सुरक्षा व्यवस्था लगाई जा सके और ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो।   – शशि मोहन सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर