क्राइम किलर IPS शशिमोहन सिंह का ‘ऑपरेशन आघात’ – जशपुर में डेढ़ करोड़ की अवैध शराब जब्त

IMG 20250224 14371316

पंजाब के जलंधर से बिहार तक फैले तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार, बिहार CID करेगी जांच जशपुर,24 फरवरी 2024 -जशपुर जिले में नशे के खिलाफ क्राइम किलर IPS, एसएसपी शशिमोहन सिंह की अगुवाई में चल रहा ‘ऑपरेशन आघात’ लगातार तस्करों के लिए काल बनता जा रहा है। इसी अभियान के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पंजाब के जलंधर से बिहार ले जाई जा रही 700 पेटी अवैध विदेशी शराब से भरा ट्रक ज़ब्त किया गया है। इस तस्करी में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, और जब्त शराब की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। बिहार में खपाने की थी साजिश, CID करेगी जांच जानकारी के मुताबिक, यह शराब बिहार में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी, जहां शराबबंदी लागू है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब बिहार CID की टीम भी जशपुर पहुंचने वाली है। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह अंतरराज्यीय तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क तो नहीं, जिसका जशपुर केवल एक ट्रांजिट पॉइंट था। कैसे हुआ खुलासा? पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़ा शराब तस्कर गिरोह पंजाब से बिहार के लिए खेप भेजने वाला है। इसी इनपुट पर एसएसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जबरदस्त घेराबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोका। जब तलाशी ली गई तो ट्रक में विदेशी शराब की 700 पेटियां भरी हुई थीं। पूछताछ में आरोपी ने कई अहम सुराग दिए हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। ‘ऑपरेशन आघात’ बना तस्करों का काल! नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए एसएसपी शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ‘ऑपरेशन आघात’ चला रही है, जिसने अब तक कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इस कार्रवाई से पूरे गिरोह में हड़कंप मचा हुआ है, और पुलिस की पैनी नजर अब उन सरगनाओं पर है, जो पर्दे के पीछे से इस धंधे को चला रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या बिहार CID की जांच में कोई बड़ा नाम सामने आएगा? क्या इस नेटवर्क के और तार जुड़ेंगे? जशपुर पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं की नींद उड़ चुकी है.

CRIME: SSP शशिमोहन की एडवांस क्राइम डिटेक्टिव प्लान से ध्वस्त हुई शराब तस्करी की साजिश,सब्जी कैरेट में पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा

IMG 20250121 WA0001

जशपुर, 21 जनवरी 2025: जशपुर जिले में अवैध तस्करी पर कड़ी कार्रवाई जारी है। हाल ही में थाना तपकरा क्षेत्र के लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट पर जशपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक पिकअप वाहन (क्रमांक JH01FE-0581) से प्लास्टिक कैरेटों में छुपा कर लाई जा रही 40.660 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। यह शराब ओडिशा से छत्तीसगढ़ लाकर अवैध रूप से बेचने की साजिश का हिस्सा थी। तस्करी का शातिराना अंदाज हुआ नाकाम मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने लवाकेरा मार्ग पर नाकाबंदी की थी। 19 जनवरी को ओडिशा की ओर से आ रहे पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान, ट्रॉली में प्लास्टिक कैरेटों में छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई। जब्त शराब में 48 नग किंगफिशर बीयर (31.200 लीटर) और 47 नग व्हिस्की के पौवे (8.460 लीटर) शामिल थे। आरोपी की गिरफ्तारी वाहन चालक और आरोपी संतोष यादव (50 वर्ष), निवासी बागबहार, पकरीपारा, जिला जशपुर, को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना तपकरा में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी को  न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। जशपुर पुलिस की लगातार सफलता इससे पहले भी तपकरा पुलिस ने 35 लाख रुपए मूल्य का लगभग 1 क्विंटल गांजा जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार किया था। लगातार बढ़ती सख्ती और मजबूत मुखबिर तंत्र के कारण तस्करों के मंसूबे ध्वस्त हो रहे हैं। नाकाबंदी और टीम की सराहनीय भूमिका नाकाबंदी और तलाशी अभियान में प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, प्रकाश नारायण वाजपाई, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर और अविनाश लकड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने उनकी सराहना की। पंचायत चुनाव के मद्देनजर सख्ती जारी एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में अवैध तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखा जा सके।

नाबालिगों को नशे की दलदल में धकेलने वाला आरोपी गिरफ्तार, 202 सोल्यूशन ट्यूब बरामद

IMG 20250115 152344 1

छोटे गरीब मजदूरों के बच्चों को नशीले पदार्थों की लत लगाकर उनसे कबाड़ बीनने,छोटी-बड़ी चोरी कराने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस एक्शन मोड में है। दरअसल,कबीरधाम पुलिस ने नाबालिग बच्चों को नशे की लत में धकेलने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जिले में अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी चोट दी है। आरोपी ओमंग देवांगन, जो छोटे बाजार पिपरिया में अमर सायकल स्टोर का संचालक है, बच्चों को साइकिल पंचर बनाने में उपयोग होने वाले सोल्यूशन को नशे के लिए अधिक कीमत पर बेच रहा था। सोल्यूशन बना रहा था बच्चों के भविष्य के लिए ज़हर सोल्यूशन, एक खतरनाक रसायन है, जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। यह न केवल उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा था, बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकार में धकेल रहा था। पुलिस ने रची सुनियोजित योजना एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित योजना तैयार की। पुलिस टीम ने एक सदस्य को ग्राहक बनाकर आरोपी के पास भेजा। आरोपी जैसे ही सोल्यूशन बेचने के लिए राज़ी हुआ, पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। बरामदगी और कार्रवाई आरोपी के पास से 202 सोल्यूशन ट्यूब बरामद की गई। ये ट्यूब वह नाबालिग बच्चों को महंगे दामों पर बेचता था। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के दौरान धमकाने की कोशिश गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस और गवाहों को धमकी देने का प्रयास किया और अपने आपराधिक गतिविधियों को जारी रखने की बात कही। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। कड़ी धाराओं में मामला दर्ज आरोपी के खिलाफ धारा 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। कबीरधाम पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह कार्रवाई न केवल नशे के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी जीत है, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी भी है कि ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह गिरफ्तारी नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक अहम कदम है। पुलिस का यह प्रयास बच्चों और युवाओं के बेहतर भविष्य की ओर एक सकारात्मक संदेश देता है।  

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने SP शशिमोहन सिंह को SSP के पद पर पदोन्नत होने पर लगाया बैच व रिबन

IMG 20250115 WA0006

जशपुर, 15 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बीती रात अपने बगिया स्थित निजी निवास पर जशपुर के पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर पदोन्नति के अवसर पर बैच और स्टार पहनाकर सम्मानित किया। यह समारोह पीपींग सेरेमनी के रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरगुजा रेंज के कमिश्नर नरेन्द्र सिंह दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ  अभिषेक कुमार सहित, शशिमोहन सिंह की पत्नी रेखा सिंह और पुत्र रिभु समर्थ सिंह भी मौजूद रहे। शशिमोहन सिंह, जो 1997 बैच के डीएसपी रहे हैं और 2012 में आईपीएस अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं, ने पिछले एक वर्ष से जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं देते हुए अपराध पर अंकुश लगाया है। मीडिया को धन्यवाद प्रेषित किया इस गौरवपूर्ण अवसर पर शशिमोहन सिंह ने मीडिया से जुड़े अपने पत्रकार साथियों का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप पर जानकारी साझा करते हुए लिखा: “दोस्तों, कल माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्टार और रिबन लगाया गया उनके निवास स्थान बगिया में। साथ में सरगुजा रेंज के कमिश्नर साहब और आईजी सर भी उपस्थित थे। मेरी पत्नी और बेटा भी इस गौरवपूर्ण पल के साक्षी थे। हालांकि यह समाचार ग्रुप है, लेकिन मैं आप सभी पत्रकार साथियों को भी इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर हृदय से धन्यवाद देता हूं। इस यात्रा में सदैव आप लोगों का सकारात्मक सहयोग और उपयोगी सुझाव मिलता रहा। आगे भी यह प्रेम और समन्वय बना रहे। जय हिंद।” सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सहयोगियों और पत्रकारों के समन्वय को देते हुए भविष्य में भी सकारात्मक संबंध बनाए रखने की बात कही। यह उपलब्धि उनके सेवा कार्य और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है, जो जिले के पुलिस तंत्र को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।  

क्राइम स्टोरी: महाकुंभ पर्व और गांजा तस्करों का खेल,भारी पड़ी इस क्राइम किलर IPS की पुलिस

IMG 20250113 WA0006

जशपुर,13 जनवरी 2025 –स्टेप बाय स्टेप जानिए गांजा तरकारी की क्राइम स्टोरी * महाकुंभ पर्व और तस्करों की साजिश: महाकुंभ पर्व के नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश में नशे की तस्करी बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी। ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचाने की साजिश रची गई। तस्करों ने महाकुंभ की भीड़ और व्यस्तता का फायदा उठाते हुए पुलिस से बचने के लिए शातिराना योजना तैयार की। * पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली: 12 जनवरी की सुबह तपकरा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार (MP09CM-8238) ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के तपकरा-घुमरा-बनडेगा मार्ग होते हुए उत्तर प्रदेश जा रही है। * फर्जी नंबर प्लेट का शातिराना इस्तेमाल: तस्करों ने कार में एमपी (मध्य प्रदेश) नंबर की असली प्लेट के साथ यूपी (उत्तर प्रदेश) की दो फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया। योजना के मुताबिक, वे जगह-जगह यूपी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए मंजिल तक पहुंच जाते। * पुलिस की घेराबंदी: मुखबिर की सूचना पर जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। तपकरा और फरसाबहार थानों की संयुक्त टीम ने तपकरा-घुमरा-बनडेगा मार्ग पर घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की। * संदिग्ध कार पकड़ी गई: नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। कार को रोककर जांच की गई तो उसमें से 46 पैकेट गांजा बरामद हुआ। ये पैकेट भूरे रंग की प्लास्टिक टेप में लिपटे हुए थे और कार की सीट व डिक्की में छिपाए गए थे। * गांजे की खेप और बरामदगी का विवरण: बरामद गांजे का कुल वजन 1 क्विंटल 1 किलो था, जिसकी बाजार कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई। इसके साथ ही कार, यूपी नंबर की फर्जी प्लेट और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। * तस्करों की गिरफ्तारी: पुलिस ने दो तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया। सूरज गौतम (उम्र 19 वर्ष): निवासी मुशीलाठपुर, थाना भदोही, जिला भदोही (उत्तर प्रदेश)। शिवम गुप्ता (उम्र 23 वर्ष): निवासी सहरमा, दुर्गागंज, थाना बरसठी, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश)। * एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज: दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तपकरा में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट की धारा 20(ख)ii(ग) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। * मास्टरमाइंड की तलाश जारी: पुलिस अधीक्षक  शशिमोहन सिंह ने बताया कि यह साजिश किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। मास्टरमाइंड और अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है। महाकुंभ पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश में नशे के सामान की खपत बढ़ने की संभावना के मद्देनजर यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है। * पुलिस टीम में ये थे शामिल इस सफलता में तपकरा थाना प्रभारी खोमराज ठाकुर, फरसाबहार थाना प्रभारी विवेक भगत और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। कहा जा सकता है कि पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल गांजे की बड़ी खेप को उत्तर प्रदेश पहुंचने से रोका, बल्कि तस्करों के नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया।

बदमाश ने लगाया नारा – “गुंडागर्दी पाप है पुलिस मेरा बाप है” पुलिस की त्वरित कार्रवाई,गांव में निकाला गया जुलूस

IMG 20250111 19043075

जशपुर,11 जनवरी 2025 – थाना फरसाबहार क्षेत्र में एक निगरानी बदमाश रामवृक्ष पात्रे को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने चाकू की नोक पर कपड़ा व्यापारी हलधर यादव से लूटपाट और एक महिला पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह (भा. पु. से) के मार्गदर्शन में एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी के नेतृत्व पर फरसाबहार थाना प्रभारी विवेक भगत ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया। आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने लूट और हमले की योजना पहले से बना रखी थी। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू, लूटे गए रुपये, मोबाइल और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली। लोगों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का गांव में जुलूस निकाला, जिससे ग्रामीणों में बदमाश के खिलाफ डर खत्म होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जशपुर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुरजन राम पोर्ते, प्रधान आरक्षक सुख शरण साय, अमरनाथ पैंकरा, आरक्षक नीरज कुमार तिर्की और महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा समेत पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जशपुर में सड़क सुरक्षा मितान जागरूकता अभियान: एसपी शशिमोहन सिंह की अनूठी पहल

IMG 20250108 190656

जशपुर, 08 जनवरी 2025 – सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने “सड़क सुरक्षा मितान जागरूकता अभियान” शुरू किया है। इस अभियान के तहत कुनकुरी थाना परिसर में नागरिकों, वाहन चालकों और गणमान्य नागरिकों की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुनकुरी एसडीएम नंदजी पांडे ने की। कार्यक्रम में ‘गुड समैरिटन’ (नेकदिल इंसान) कानून पर विशेष ध्यान दिया गया। एएसआई मनोज कुमार साहू ने बैठक में बताया कि यह कानून सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने वाले नागरिकों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा, “गुड समैरिटन का उद्देश्य अच्छे लोगों को कानूनी और अन्य समस्याओं से बचाना है, जिससे वे बिना किसी डर के मदद कर सकें।’सड़क सुरक्षा मितान जागरूकता अभियान’ इसे जरूर सफल बनाएगा।” गुड समैरिटन कानून: उद्देश्य और विशेषताएं थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि गुड समैरिटन कानून का उद्देश्य मददगार नागरिकों को कानूनी हस्तक्षेप, पुलिस उत्पीड़न, हिरासत या अदालती तंत्र के डर से मुक्त करना है। उन्होंने कानून की प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित करते हुए बताया: *गुड समैरिटन को बार-बार न्यायालय या पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी। *यदि किसी नेक व्यक्ति को पुलिस स्टेशन या कोर्ट जाना पड़ता है, तो उसका खर्च ‘गुड समैरिटन फंड’ से वहन किया जाएगा। *सरकारी और निजी अस्पतालों को पीड़ित को प्राथमिक उपचार देना अनिवार्य है। *पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद गुड समैरिटन को तुरंत अस्पताल छोड़ने की अनुमति है। *अस्पतालों में गुड समैरिटन को उनके अधिकारों और प्रावधानों के बारे में शिक्षित किया जाएगा। सड़क सुरक्षा मितान जागरूकता अभियान: सामुदायिक सहभागिता का नया आयाम एसडीएम नंदजी पांडे ने इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के किनारे रहने वाले नागरिकों को ‘सड़क सुरक्षा मितान’ बनाया जाएगा। ये मितान दुर्घटना के समय सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों की मदद करेंगे और पुलिस व एम्बुलेंस (108) को सूचित करेंगे। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बैठक में जानकारी दी, “जिले में दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट चिन्हांकित किए जा रहे हैं। इन स्थानों के पास रहने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा मितान बनाकर जागरूक किया जाएगा। यह कप्तान शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में चल रही एक अनोखी पहल है।” जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि “गुड समैरिटन और सड़क सुरक्षा मितान का सम्मिलित प्रयास सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों की जान बचाने में मील का पत्थर साबित होगा। यह लोगों को मदद करने के लिए प्रेरित करेगा, साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा।” बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस अधीक्षक की नई पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि यह पहल जशपुर जिले को सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।  

जशपुर में मंदिर विवाद के विरोध में बाजार बंद, संगठनों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग

IMG 20250108 WA0013

जशपुर, 8 जनवरी 2025 – जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में 3 जनवरी को स्थानीय दुर्गा मंदिर में हुए विवाद के बाद क्षेत्रीय संगठनों और स्थानीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में मंगलवार को बगीचा कस्बे में पूर्ण बंद का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और आम नागरिकों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। क्या है विवाद? सूत्रों के अनुसार, दुर्गा मंदिर में नियमित पूजा के दौरान बगीचा निवासी नासिर खान द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इसके बाद कई संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।इस मामले में मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने नासिर खान के कृत्य की निंदा करते हुए किनारा कर लिया है। रैली और मांग पत्र सौंपा विरोध के तहत क्षेत्रीय हिंदू संगठनों ने एक बड़ी रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया। रैली के दौरान संगठनों ने एसडीएम कार्यालय तक मार्च किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि मंदिर में हुए विवाद के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। रैली में मौजूद वक्ताओं ने कहा, “हम अपने धार्मिक स्थानों में शांति और सद्भाव बनाए रखने के पक्षधर हैं। लेकिन इस प्रकार की घटनाओं से हमारी धार्मिक भावनाओं पर आघात हो रहा है। प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।” प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद जांच का आश्वासन दिया है। एसडीएम ने कहा कि घटना की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों पर कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। बगीचा कस्बे में आज के बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही बाजार की दुकानें बंद रहीं, और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारियों ने बंद को अपना समर्थन देते हुए कहा कि यह बंद धार्मिक भावनाओं के सम्मान और न्याय की मांग के लिए आयोजित किया गया है।  बहरहाल, मंदिर विवाद ने जशपुर जिले में धार्मिक भावनाओं को गहरा प्रभावित किया है। स्थानीय नागरिक और संगठन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।  

#justiceformukesh : प्रेस क्लब रायपुर ने सीएम साय से की मुलाकात,गृहमन्त्री विजय शर्मा पहुंचे प्रेस क्लब

FB IMG 1736129427586

रायपुर,06 जनवरी 2025 – पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग को लेकर रायपुर प्रेस क्लब और वरिष्ठ पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते शाम 5 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने कुछ अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका पर भी सवाल उठाए। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह जघन्य हत्याकांड बेहद गंभीर है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने त्वरित और निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी संदिग्ध पहलुओं पर गंभीरता से कार्रवाई होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी एवं अरविंद सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर तम्बोली, वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा और पीसी रथ शामिल रहे। गृहमंत्री से संवाद रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा और संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा को घटना की जानकारी दी। गृहमंत्री अपनी अन्य बैठक के कारण प्रारंभ में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन बैठक समाप्त होते ही वे प्रेस क्लब पहुंचे। पत्रकारों ने एसआईटी में स्थानीय अधिकारियों के बजाय साफ-सुथरी छवि के अधिकारियों को शामिल करने की मांग की। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री से चर्चा कर एसआईटी में बदलाव पर विचार किया जाएगा। जांच की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और हर बिंदु पर ध्यान दिया जाएगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।” श्रद्धांजलि सभा में जुटा पत्रकार समुदाय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश है। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए और घटना की निंदा की। सभा में मांग की गई कि हत्याकांड की जांच निष्पक्षता और पारदर्शिता से की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। हम आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश    चंद्राकर की हत्या के तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।मुख्य आरोपी, ठेकदार सुरेश चन्द्रकार अभी भी फरार है । मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद पत्रकार समुदाय को उम्मीद है कि मामले में जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।पत्रकार साथी की हत्या से देशभर के पत्रकार एकजुट हैं।  

हवस के दरिंदे ने पड़ोस की बालिका को भगाया,सूचना मिलते ही 3 घण्टे में पुलिस ने यूँ खत्म किया ‘ऑपरेशन मुस्कान’

rps20221007 181808

जशपुर,03 जनवरी 2025 – 2 जनवरी की सुबह 9 बजे स्कूल जाने को कहकर निकली 17 वर्षीया बालिका अपहरण का शिकार हो गई।शाम 6 बजे के करीब पुलिस को इसकी सूचना मिली।एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम ने तलाश शुरू की जो तकरीबन तीन घण्टे में जशपुर शहर से नाबालिग बालिका को पड़ोसी युवक के चंगुल से छुड़ाने में सफल रही। फिलहाल  पुलिस अपहृत बालिका के बयान पर अपहरण करनेवाला पड़ोसी युवक को भारतीय नागरिक संहिता व बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम कर रही है। पीड़िता नाबालिग है इसलिए उसकी पहचान उजागर न हो इसलिए ख़बर ज़नपक्ष आरोपी पड़ोसी का नाम ,फोटो उजागर नहीं कर रहा है। उल्लेखनीय है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश पर बालकों व महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कारवाई की जा रही है।आंकड़े देखिए – वर्ष 2024 में दुष्कर्म के कुल 137 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें से 129 प्रकरणों में कुल 170 आरोपी गिरफ्तार हुए। वर्ष 2023 में 118 और वर्ष 2022 में 172 प्रकरण दर्ज हुए थे। बीते एक वर्ष में ऐसे अपराधों में कमी आना इसकी सफलता को दर्शाता है।