शराब का ऐसा साइड इफेक्ट! 7 साल पहले बेटे की हत्या कर सेप्टिक टैंक में दफनाया शव, अब खुला खौफनाक राज – पिता गिरफ्तार

IMG 20250521 WA0011

धमतरी,21 मई 2025 –  धमतरी जिले के भोयना गांव से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। सात साल पहले लापता हुए युवक की असलियत उस वक्त सामने आई, जब एक बंद गोदाम के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान नरकंकाल बरामद हुआ। पुलिस जांच में इस कंकाल की कहानी जब खुलकर सामने आई, तो सब हैरान रह गए – यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि युवक के ही सौतेले पिता ने की थी। ऐसे हुआ खुलासा 17 मई को अर्जुनी थाना अंतर्गत भोयना गांव के एक बंद गोदाम में स्थित सेप्टिक टैंक की सफाई कराई जा रही थी। सफाई के दौरान जब सफाईकर्मियों को अंदर नरकंकाल दिखाई दिया, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को बाहर निकालकर जांच शुरू की। एफएसएल टीम और पुलिस को कंकाल कई साल पुराना प्रतीत हुआ, जिससे मामला रहस्यमयी बन गया।   पिता ने ही किया था कत्ल पुलिस जांच में सामने आया कि नरकंकाल गांव के ही एक युवक का था, जो 7 साल पहले अचानक लापता हो गया था। जब पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की, तो शक की सुई मृतक के सौतेले पिता राममिलन ध्रुव पर जाकर टिकी। गहन पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी पिता ने बताया कि उसका सौतेला बेटा आए दिन शराब पीकर उससे झगड़ा करता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई और मारपीट तक नौबत पहुंच गई। इसी दौरान बेटे का सिर दीवार से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उस समय घर में कोई और मौजूद नहीं था। घबराए राममिलन ने अपराध छिपाने के लिए बेटे के शव को लोहे की छड़ से बांधकर बंद पड़े गोदाम के सेप्टिक टैंक में दफना दिया और पूरे मामले को दबा दिया।   पुलिस ने किया गिरफ्तार राज खुलने के बाद अर्जुनी थाना पुलिस ने आरोपी पिता राममिलन ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। क्या कहती है यह घटना? यह घटना न सिर्फ एक परिवार के भीतर पनपते तनाव और नफरत की कहानी है, बल्कि यह समाज के लिए भी एक चेतावनी है। जब घर के भीतर रिश्तों की दीवारें ही दरकने लगें, तो परिणाम कितना भयावह हो सकता है, इसका यह जीता-जागता उदाहरण है।

पति की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में छिपाया, तीन दिन बाद हुआ खुलासा

IMG 20250519 WA0023

घरेलू विवादों में हिंसक घटनाएं समाज में रोज ब रोज बढ़ती चली जा रही है।विवाद को सुलझाने के लिए जो वातावरण होना चाहिए – मध्यस्थता और समझाइश – यह दोनों पक्ष को पसंद नहीं है।निर्णय दोनों पक्ष तत्काल कर रहे हैं, जिसकी परिणति बहुत ही दर्दनाक,खौफनाक हो रही है।ताजा मामला सामने आया है जिसमें पत्नी अपने शराबी पति के रोज – रोज कलह से तंग आकर कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी।जब पति के प्राण हर लिए तो शव को शौचालय की टंकी में दफना दिया। पलामू | पांकी | 19 मई 2025 पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घरेलू कलह के चलते एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी और शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना पांकी के गरिहारा गांव (केकरगढ़ पंचायत) की है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय बुधन उरांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधन शराब का लती था और अक्सर नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। घटना की रात भी जब उसने पत्नी ललिता देवी के साथ हाथापाई की, तो खुद को बचाने के प्रयास में ललिता ने उसे धक्का दे दिया। गिरने के बाद ललिता ने घर में रखी टांगी से उसके गले पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद ललिता ने शव को छिपाने के लिए पास में बने शौचालय की टंकी में डाल दिया और तीन दिनों तक किसी को भनक नहीं लगने दी। लेकिन जब बुधन का पता नहीं चला तो गांव में संदेह गहराया। ग्रामीणों ने पूछताछ की तो ललिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सूचना पर पांकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शौचालय की टंकी से बाहर निकाला। हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर ली गई है। ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।    

पांच बच्चों की मां की मांग में भरा सिंदूर, फिर रचाई किसी और से शादी — जब भांडा फूटा तो पहुंचा जेल

IMG 20250516 082448

समाज की मर्यादाओं और विश्वास को ठगने वाली एक घटना जशपुर जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक युवक ने पहले तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर उसकी मांग में सिंदूर भरा, वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया और फिर चुपचाप किसी और से शादी कर ली। महिला को जब इस धोखे की सच्चाई पता चली तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना की पीड़िता पांच बच्चों की मां है, जो वर्ष 2012 में अपने पति से तलाक के बाद अपने बच्चों के साथ अलग रह रही थी। 14 सितंबर 2021 को उसके गांव के ही युवक अनूप एक्का ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। पहले तो महिला ने अपने हालात बताते हुए इनकार कर दिया, लेकिन युवक ने विश्वास दिलाया कि वह उसी से शादी करेगा। उस रात आरोपी ने महिला के घर पहुंचकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और कुछ समय बाद उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी जैसा व्यवहार देने लगा। पीड़िता को यह भरोसा था कि उसके जीवन में फिर से स्थिरता आएगी, लेकिन तीन वर्षों तक जब उसने बार-बार विवाह की बात की, तो आरोपी टालता रहा। अंततः जब महिला को पता चला कि आरोपी ने किसी और लड़की से शादी कर ली है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जब उसने युवक से इस बारे में पूछताछ की, तो उसने स्पष्ट कहा कि अब वह किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहता। इस धोखाधड़ी और मानसिक-शारीरिक पीड़ा से आहत महिला ने फरसाबहार थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी अनूप एक्का (27 वर्ष) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 450, 376 और 376(2)(n) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। मामले की विवेचना में थाना प्रभारी विवेक कुमार भगत, सहायक उपनिरीक्षक शांति प्रमोद टोप्पो, आरक्षक नीरज तिर्की, ईश्वर साय और महिला आरक्षक बीरजीनिया टोप्पो की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “महिलाओं के प्रति अपराधों पर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे मामलों में कानून सख्ती से अपना काम करेगा, ताकि समाज में भरोसे और न्याय की भावना बनी रहे।” यह घटना न केवल एक महिला के विश्वास के साथ छल है, बल्कि समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि प्रेम और विवाह जैसे पवित्र संबंधों में धोखा देने वालों को कैसे समय पर कानून के शिकंजे में लाया जाए।

किस जिले के अपराधी पुकार फ़िल्म का गाना ‘ बच के रहना रे बाबा,बच के रहना रे,,’ गा रहे हैं? जानने के लिए क्लिक करिए,,

IMG 20250514 WA0017 rotated

छत्तीसगढ़ में विष्णु का सुशासन चल रहा है जिसमें आम नागरिकों के लिए नित नई योजनाएं,सुविधाएं डबल इंजन से भेजी जा रही हैं।वहीं,अपराधियों के लिए विष्णु का सुदर्शन भी काफी सुर्ख़ियों में है।सीएम साय के गृहजिले जशपुर की पुलिस अपराधियों के लिए दिन हो या रात आपरेशन अंकुश नाम का सुदर्शन चक्र चला रही है।जिसका असर है कि अपराधियों में ख़ौफ इस कदर समाया है कि अब गाना गुनगुनाने लगे हैं,,,  जशपुर, 13 मई 2025 जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाइयों ने अपराधियों को अब फिल्म ‘पुकार’ के मशहूर गाने “बच के रहना रे बाबा, तुझपे नजर है…” को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया है। इस गाने की पंक्तियां आज पत्थलगांव पुलिस की कार्रवाई पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। एक ही दिन में जुए और अवैध शराब के खिलाफ की गई दो सशक्त कार्रवाइयों से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। निर्माणाधीन मकान के पीछे चल रहा था जुए का अड्डा, पांच गिरफ्तार: एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल को गुप्त सूचना मिली कि पत्थलगांव के लंजीयापारा में एक निर्माणाधीन मकान के पीछे जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और पांच आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों में शामिल हैं: 1. मन्निंद्रजीत सिंह (43 वर्ष) 2. मौसम अग्रवाल (32 वर्ष) 3. सौरभ अग्रवाल (34 वर्ष) 4. अनमोल अग्रवाल (29 वर्ष) 5. राहुल शर्मा (20 वर्ष) सभी पत्थलगांव निवासी हैं। पुलिस ने मौके से ताश की पत्तियाँ, बोरी और ₹63,350 नगद जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की। अवैध शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 16 लीटर शराब बरामद: इसी दिन दूसरी बड़ी कार्रवाई में पत्थलगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बजाज सिटी 110 बाइक (CG14MP1267) से शराब तस्करी कर रहे संतोष कुमार पंडा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 16.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग ₹7,270 आँकी गई है। बरामद ब्रांड में थंडर बोल्ट, किंगफिशर, आफ्टर डार्क व्हिस्की और गोल्डन गोवा शामिल हैं। आरोपी रायगढ़ जिले के घरघोड़ा का मूल निवासी है, जो फिलहाल बलडेगी, पत्थलगांव में रह रहा था। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। पुलिस टीम की तत्परता सराहनीय: दोनों कार्रवाइयों में एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत पांडे, एएसआई लखेश साहू, राजनाथ राम, प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय और सुभाष नायक की भूमिका सराहनीय रही। जशपुर पुलिस का सख्त संदेश – अपराध कहीं भी हो, कार्रवाई तय है। ऑपरेशन अंकुश के तहत जिलेभर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चल रही सख्त मुहिम का यह ताजा उदाहरण है। पुलिस की पैनी नजर अब हर गली और हर कोने पर है – तो अपराधियों सुधर जाओ और गाओ “बच के रहना रे बाबा…”

Big News: ट्रेलर – स्वराज माजदा में ऐसी टक्कर, जिसमें दस लोगों की मौत,कई गंभीर,ऐसे हुआ मौत का तांडव

IMG 20250512 WA0001

अभी हादसे के आठ से दस घंटे बीत गए है,वहां क्या मंजर होगा, अकल्पनीय है कि एक ही गांव के दस लोगों की घटनास्थल पर मौत,कई अभी भी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे होंगे।इस घटना की सूचना बीती रात एक बजे ही पुलिस ने मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में दे दी थी।अभी जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक स्वराज माजदा में 30 से ज्यादा लोग सवार थे जो छठी के कार्यक्रम से देर रात अपने घर लौट रहे थे कि ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत हो गई।हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक में सवार लोग हवा में उड़ते हुए सड़क पर गिरे,कुछ ट्रक के ऊपर ही टकराकर मौत की आगोश में चले गए। रायपुर,12 मई 2025-  बीती रात रायपुर-बलौदाबाज़ार मुख्य मार्ग पर सारागांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी लोग ग्राम चटौद थाना विधानसभा क्षेत्र,रायपुर से स्वराज माजदा वाहन (क्रमांक CG 04 MQ 1259) में सवार होकर खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम बाना बनारसी में आयोजित चौथिया छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद लौटते समय देर रात माजदा वाहन की एक ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में अधिकांश ग्रामीण शामिल हैं, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। घायलों को तत्काल ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कई को रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। रायपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

“जैसे को तैसा” — जशपुर पुलिस की चाल में दिल्ली में फंसे ‘बंटी-बबली’! एसएसपी शशिमोहन सिंह ने किया बड़ा खुलासा

IMG 20250508 WA0025

दिल्ली के ताज होटल में बैठा था शातिर ठगों का सिंडिकेट, छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस बनी ‘मंत्रालय का अफसर’, रची ऐसी स्क्रिप्ट कि फंस गए दोनों  जशपुर, 08 मई 2025 क्या आपने कभी सोचा है कि कोई पुलिस टीम फिल्मी स्टाइल में सादी वर्दी में, नकली मंत्रालय अफसर बनकर दिल्ली के ताज होटल में ठगों से मीटिंग करे और उन्हें रंगे हाथों दबोच ले? जी हां, जशपुर पुलिस ने ऐसा ही कर दिखाया है। 150 करोड़ की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चाल चली – और ठगों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया – “जैसे को तैसा!” ठगों का ‘बंटी-बबली स्टाइल’ गैंग अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड रत्नाकर उपाध्याय और उसकी पत्नी अनीता उपाध्याय, जिन्होंने खुद को ‘राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन’ का डायरेक्टर बताकर देशभर में व्यापारियों को करोड़ों का चूना लगाया, अब सलाखों के पीछे हैं। इन ठगों ने CSR फंड और सरकारी टेंडर के नाम पर व्यापारियों को सपने दिखाए, और फिर उनसे सिक्योरिटी मनी, प्रोसेसिंग चार्ज और एडवांस पेमेंट ले डकार गए। पत्थलगांव के व्यापारी ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस ने बुनी जाल पत्थलगांव के व्यापारी अमित अग्रवाल ने जब इनकी ठगी का शिकार होने की शिकायत की, तो जशपुर पुलिस एक्टिव हुई। एसएसपी शशि मोहन सिंह के डायरेक्शन में एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम दिल्ली रवाना हुई। लेकिन ये कोई आम गिरफ्तारी नहीं थी – ये था ‘ऑपरेशन मंत्रालय’! हालांकि एसएसपी शशिमोहन सिंह ने क्लियर किया है कि इस ऑपरेशन का कोई नाम नहीं रखा है। पुलिस अफसर बना ‘मंत्रालय का अफसर’, मॉडल को बनाया असिस्टेंट पुलिस ने अनीता उपाध्याय से खुद को मंत्रालय का अफसर बताते हुए 1000 करोड़ की सप्लाई का झांसा दिया और होटल ताज में मीटिंग फिक्स की। भरोसा जमाने के लिए दिल्ली में एक लोकल मॉडल को हायर कर उसे नया कोट-पैंट पहनाया, उसे मंत्रालय का ‘असिस्टेंट’ बताया गया। अनीता चकमा देने की बहुत कोशिश करती रही, पर पुलिस की एक्टिंग इतनी परफेक्ट थी कि वो मीटिंग के लिए तैयार हो गई। रत्नाकर को ढूंढा, पीछा किया, और… पकड़ लिया! मीटिंग के दौरान अनीता से रत्नाकर का संपर्क करवाया गया, और पुलिस की तकनीकी टीम ने रत्नाकर के मोबाइल को ट्रेस कर लिया। लोकेशन बार-बार बदलते रत्नाकर को पकड़ना आसान नहीं था। मगर आखिरकार सागरपुर के मेडिकल स्टोर के पास उसे एसडीओपी ध्रुवेश ने दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त उसने जोर से चिल्लाकर कहा – “मेरा अपहरण हो रहा है!” लेकिन पुलिस पहले से ही दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर चुकी थी। हंगामा, मारपीट और फिर गिरफ़्तारी गिरफ्तारी के दौरान रत्नाकर और अनीता दोनों ने एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल पर हाथापाई करने की कोशिश की, पर अफसर ने गर्दन नहीं छोड़ी। दिल्ली पुलिस के आने तक आरोपी पुलिस की पकड़ में ही रहे। इस बहादुरी पर रेंज आईजी दीपक झा ने टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है। अब बारी संपत्ति की – करोड़ों की कमाई, जांच जारी पुलिस जांच में सामने आया है कि ठगों के पास लखनऊ में 24 फ्लैट, दिल्ली में 2 फ्लैट और एक 2.5 करोड़ की रेंज रोवर है। अनुमान है कि अब तक ये गिरोह देशभर में 150 करोड़ से ज़्यादा की ठगी कर चुका है। पुलिस विवेचना में जुट गई है।

सत्ता के नशे में चूर सरपंच और उसके पार्टनर का तांडव — ट्रैफिक पुलिस से की बदसलूकी, वर्दी उतरवाने की धमकी, नशे में धुत होकर कहा “ऊपर तक लिंक है”

IMG 20250506 WA0013

कुनकुरी (जशपुर), 6 मई,2025 –  लोकतंत्र में चुने गए प्रतिनिधि जब खुद को कानून से ऊपर समझने लगें, तो यह न केवल व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि समाज के लिए भी खतरे की घंटी बन जाता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला कुनकुरी नगर में सामने आया है, जहां कुनकुरी विकाखण्ड के ग्राम पंचायत बेने – चटकपुर का सरपंच नवीन साय शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस से उलझ गया, गाली-गलौच की, वर्दी उतरवाने की धमकी दी और खुद को ‘ऊपर तक पहुँच वाला’ बताते हुए खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आया। घटना का ब्योरा सोमवार शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच बस स्टैण्ड मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी पर तैनात थी, जब एक कार रास्ते में अवरोधक बनी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने जब कार हटाने के लिए टोका, तो कार सवार नवीन साय और उसका साथी दीपक पाठक आपे से बाहर हो गए। गुस्से में दोनों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते मामला हाथापाई की कगार तक पहुँच गया।तस्वीर में दीपक पाठक दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा जब मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की गई, तो दीपक पाठक ने मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया। इस दौरान सरपँच खुलेआम गाली देते हुए कहता रहा – “हम ऊपर तक जुड़े हैं, तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा!” इस अभद्रता और सत्ता के घमंड से भरे व्यवहार ने राहगीरों को भी हैरान कर दिया।एक प्रत्यक्षदर्शी ने भाजपा की कार और भाजपाई दबंगों को देखकर चुटकी लेते हुए कहा – ‘हम ही बनाये हैं,हम ही सँवारेंगे।अभी सुशासन तिहार चल रहा है,ऐसे समय में ऐसी तस्वीरें सरकार की छवि खराब करती हैं।’ पुलिस की तत्परता और मेडिकल पुष्टि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया।ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।आज दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। कौन है नवीन साय? नवीन साय वर्तमान में ग्राम पंचायत चटकपुर का सरपंच है। ग्रामीणों के अनुसार, नवीन पहले रायपुर में काम करता था और हाल ही में बेने गांव के लोगों ने उसे बुलाकर सरपंच चुनाव में उतारा और जिताया था। लेकिन सत्ता मिलते ही उसके तेवर बदल गए। ग्रामीणों का आरोप है कि वह अक्सर शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करता है और खुद को ‘तोपचन्द’ समझता है।अपनी कार के पीछे भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल के ऊपर सरपँच लिखवाकर गुंडागर्दी करता है। गाँव में रोष, बर्खास्तगी की मांग इस घटना की खबर जब गांव में फैली, तो लोगों में रोष फैल गया। कई ग्रामीणों ने सरपंच के निलंबन और बर्खास्तगी की मांग की है। लोगों का कहना है कि लोकतंत्र में चुनी हुई कुर्सी जनसेवा के लिए होती है, न कि पुलिस से बदसलूकी और कानून को चुनौती देने के लिए। प्रशासन सख्त रुख में पुलिस प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि ऐसे मामलों में किसी भी राजनीतिक दबाव की परवाह किए बिना सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, यदि दोष सिद्ध होता है तो सरपंच पद से भी कार्रवाई की सिफारिश की जा सकती है।

‘साइड इन्कम’ के लिए सरकारी हेडमास्टर ने किया ऐसा घिनौना काम,गया जेल

IMG 20240723 184952

पैसे कमाने की भूख इस कदर किसी इंसान के मन में बढ़ जाती है कि वह भूख मिटाने के लिए लोक-लाज,नियम-धर्म,क़ानून सब ताक में रख देता है।ऐसी ही भूख एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को लगी और देशी,विदेशी सुराप्रेमियों को झारखण्ड की शराब,देशी महुए की शराब बेचने लगा। जशपुर/04 मई 2025 –जशपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की अवैध शराब तस्करी ने सभी को चौंका दिया है। फरसाबहार थाना क्षेत्र के खुटगांव गांव में पदस्थ शिक्षक पंकज कुमार को पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में अंग्रेजी और देशी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन आघात” के तहत की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर और दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। फरसाबहार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में आरोपी के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर के आंगन से बोरी से ढंके कार्टन और जरकिन में कुल 24 लीटर 300 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹9,600 आंकी गई है। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने 18 नग रॉयल व्हिस्की,10 नग गॉडफादर बियर,7 लीटर महुआ शराब – देसी हाथ भट्टी से बनी बरामद किया। आरोपी के पास शराब रखने या बिक्री का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका : सहायक उप निरीक्षक शांतिएल टोप्पोमहिला प्रधान आरक्षक सुशीला सिंहआरक्षक राजकुमार भगत,नगरसैनिक शिवनंदन पैंकरा एसपी शशि मोहन सिंह ने क्या कहा? “ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस का मुखबिर तंत्र पूरी तरह सक्रिय है। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

NH-43 पर वाहन चेकिंग के दौरान युवक से मारपीट,ASI मनोज भगत लाइन अटैच, SDOP को सौंपी गई जांच

IMG 20250501 140325

जशपुर 01 मई 2025 – थाना लोदाम क्षेत्र में मंगलवार शाम NH-43 पर वाहन चेकिंग कर रहे एएसआई मनोज भगत ने एक कार सवार युवक के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच का जिम्मा एसडीओपी चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है। एसएसपी ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान संयमित और मर्यादित व्यवहार करें। किसी से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट यूडी मिंज के लिए पड़ रहा भारी,आज शाम होगा पुतला दहन,गर्माती सियासत के बीच फोर्स तैनात

IMG 20250427 204953

कुनकुरी, 28 अप्रैल 2025 — छत्तीसगढ़ के कुनकुरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता यूडी मिंज के एक फेसबुक पोस्ट ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। पोस्ट में मिंज ने दावा किया कि “भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध में हार जाएगा क्योंकि चीन पाकिस्तान का समर्थन करेगा”। इस बयान को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और आज शाम 5 बजे कुनकुरी शहर में यूडी मिंज का पुतला दहन करने की घोषणा की है। भाजपा नेताओं का कहना है कि मिंज का यह बयान न केवल राष्ट्रविरोधी है, बल्कि यह सेना और देश की सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिराने वाला भी है। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस बयान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए मिंज का पुतला जलाने का निर्णय लिया है। इस विवाद के बीच, यूडी मिंज ने प्रिंट मीडिया से बातचीत की है, लेकिन उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से दूरी बनाए रखी है, जिससे उनकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मिंज का यह रुख आगामी चुनावों में कांग्रेस के लिए नुकसानदायक हो सकता है, खासकर तब जब भाजपा ने हाल ही में कुनकुरी सीट पर मिंज को हराकर अपनी पकड़ मजबूत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी मिंज के बयान की निंदा की है और कहा है कि ऐसे बयान देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं। हालांकि इस विवादित पोस्ट पर बवाल मचने के तुरंत बाद यूडी मिंज ने एक और पोस्ट डालकर माफी मांगी है। बहरहाल,इस पूरे घटनाक्रम ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है, जहां राष्ट्रवाद और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती सामने आई है।