बिलासपुर ब्रेकिंग न्यूज: शनिचरी बाजार में भीषण अग्निकांड, 2 दर्जन दुकानें जलकर खाक – लाखों का नुकसान
बिलासपुर, 4 जून — शहर के व्यस्ततम शनिचरी बाजार में तड़के सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग सुबह करीब 3 बजे लगी, जिसने देखते ही देखते बाजार की दो दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग की चपेट में तेल, कॉस्मेटिक, किराना समेत कई प्रकार की दुकानें आ गईं, जिससे लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। आग की भयावहता इतनी थी कि बाजार में धुएं और लपटों का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की। दमकल विभाग की संयुक्त टीम ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन तंग गलियों की वजह से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्राथमिक रूप से आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि सटीक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया गया है। इस भीषण अग्निकांड से दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने जीवन भर की पूंजी इन दुकानों में लगाई थी, जो चंद घंटों में जलकर राख हो गई। प्रशासन से राहत की उम्मीद पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है। जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर बाजारों में अग्नि सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।