#justiceformukesh : प्रेस क्लब रायपुर ने सीएम साय से की मुलाकात,गृहमन्त्री विजय शर्मा पहुंचे प्रेस क्लब

FB IMG 1736129427586

रायपुर,06 जनवरी 2025 – पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग को लेकर रायपुर प्रेस क्लब और वरिष्ठ पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते शाम 5 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने कुछ अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका पर भी सवाल उठाए। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह जघन्य हत्याकांड बेहद गंभीर है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने त्वरित और निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी संदिग्ध पहलुओं पर गंभीरता से कार्रवाई होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी एवं अरविंद सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर तम्बोली, वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा और पीसी रथ शामिल रहे। गृहमंत्री से संवाद रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा और संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा को घटना की जानकारी दी। गृहमंत्री अपनी अन्य बैठक के कारण प्रारंभ में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन बैठक समाप्त होते ही वे प्रेस क्लब पहुंचे। पत्रकारों ने एसआईटी में स्थानीय अधिकारियों के बजाय साफ-सुथरी छवि के अधिकारियों को शामिल करने की मांग की। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री से चर्चा कर एसआईटी में बदलाव पर विचार किया जाएगा। जांच की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और हर बिंदु पर ध्यान दिया जाएगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।” श्रद्धांजलि सभा में जुटा पत्रकार समुदाय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश है। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए और घटना की निंदा की। सभा में मांग की गई कि हत्याकांड की जांच निष्पक्षता और पारदर्शिता से की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। हम आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश    चंद्राकर की हत्या के तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।मुख्य आरोपी, ठेकदार सुरेश चन्द्रकार अभी भी फरार है । मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद पत्रकार समुदाय को उम्मीद है कि मामले में जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।पत्रकार साथी की हत्या से देशभर के पत्रकार एकजुट हैं।  

हाईकोर्ट ने वन्यजीव संरक्षण पर की कड़ी टिप्पणी,वन विभाग को 10 दिन में जवाब देने कहा

IMG 20241111 201827

बिलासपुर (छत्तीसगढ़),11 नवंबर 2024 – माननीय छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी याचिका पर महत्वपूर्ण सुनवाई के दौरान वन्यजीवों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति गहरी चिंता जताई। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डबल बेंच ने सोमवार को राज्य में बाघों की लगातार हो रही मौतों का संज्ञान लेते हुए सरकार और वन विभाग के प्रयासों पर सवाल उठाए। न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा, “वन्यजीव और जंगल नष्ट हो रहे हैं। अगर यही स्थिति रही, तो छत्तीसगढ़ में क्या बचा रहेगा?” सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई बाघों की मौतों को लेकर कोर्ट ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीरता से विचार किया। हाल ही में 8 नवंबर 2024 को सरगुजा के कोरिया वन मंडल के पास एक बाघ का शव मिला था, जिसे वन विभाग ने जहर के सेवन से मौत की घटना बताया है। राज्य सरकार के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने कोर्ट को अवगत कराया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। फिर भी, कोर्ट ने राज्य में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तृत जानकारी मांगी है। मुख्य न्यायाधीश ने स्पष्ट रूप से कहा, “टाइगर जैसे दुर्लभ प्रजाति के जानवरों की संख्या घट रही है। संरक्षण की योजनाएँ बनाने और उन्हें जमीन पर उतारने में असफलता चिंता का विषय है।” बेंच ने प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (APCCF) को नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर व्यक्तिगत शपथपत्र के माध्यम से यह बताने का आदेश दिया कि वन्यजीव संरक्षण के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए हैं। छत्तीसगढ़, जो वन्यजीवों और जंगलों के लिए प्रसिद्ध है, पर इस गंभीर टिप्पणी ने राज्य सरकार और वन विभाग के लिए चेतावनी का संकेत दे दिया है। हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर अगली सुनवाई की तिथि 21 नवंबर 2024 निर्धारित की है।  

बड़ी खबर: रिटायर्ड जिला न्यायाधीश सुरेन्द्र तिवारी को मिला “बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान”, उनकी अनूठी न्यायिक सेवा जानने के लिए क्लिक कीजिए,,

1002535406

बिलासपुर,29 अक्टूबर2024- छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए “बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान” से बिलासपुर निवासी और रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र तिवारी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह घोषणा विधि विभाग द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को की गई। यह प्रतिष्ठित सम्मान विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा और योगदान के लिए प्रदान किया जाता है, जिसमें सम्मान पत्र और एक लाख रुपए की नगद राशि शामिल है। श्री तिवारी को इस सम्मान से नवाजे जाने का निर्णय उनके दीर्घकालीन योगदान और विधि के क्षेत्र में उनके निःस्वार्थ सेवाभाव के कारण लिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी ने न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी निःशुल्क कानूनी सलाह और सिविल जज परीक्षा के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन देने का कार्य जारी रखा है। उन्होंने बिलासपुर स्थित न्यायिक अकादमी में 50 से अधिक व्याख्यान देकर न्यायाधीशों को महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर मार्गदर्शन दिया है। उनकी लिखी पुस्तक “सुप्रीम कोर्ट ऑन नारकोटिक ड्रग्स” को न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और अभियोजकों द्वारा खूब सराहा गया है। यह सम्मान आगामी 6 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।  

बड़ी खबर: तांत्रिक विद्या सीख रहे दो सगे भाइयों की मौत से मचा हड़कंप,परिवार के अन्य सदस्यों की मानसिक हालत बिगड़ी,पुलिस जांच में जुटी

Picsart 24 10 18 12 18 40 398

बिलासपुर,18 अक्टूबर 2024/ सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहराकोट के आश्रित ग्राम तांडूलडीह में तंत्र-मंत्र विद्या सीखने के दौरान दो सगे भाइयों की मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान विक्की सिदार (22) और विक्रम सिदार (25) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में भय और अंधविश्वास का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मां के साथ कर रहे थे जाप, मानसिक स्थिति बिगड़ी सूत्रों के अनुसार, मृतकों की मां अपने तीन बेटों और दो बेटियों के साथ पिछले 6-7 दिनों से लगातार तंत्र-मंत्र के नाम पर किसी प्रकार का जाप कर रही थी। इसी दौरान परिवार के चार सदस्यों की मानसिक स्थिति अचानक खराब हो गई। इसमें महिला और उसके तीन बच्चे शामिल हैं। फिलहाल इन सभी का इलाज सक्ती के जिला अस्पताल में चल रहा है। तंत्र-मंत्र का शक, पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद गांव में यह चर्चा हो रही है कि परिवार पर तंत्र-मंत्र का असर हो सकता है, जिसने उनकी मानसिक स्थिति को प्रभावित किया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि घटना तांत्रिक क्रियाओं का परिणाम है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस दिशा में भी देख रही है कि कहीं यह किसी तांत्रिक क्रिया का नतीजा तो नहीं है। अंधविश्वास का शिकार बना परिवार? इस दुखद घटना ने एक बार फिर से समाज में व्याप्त अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र जैसी प्रथाओं के खतरों को उजागर किया है। इलाके में लोग इस घटना को लेकर सदमे में हैं और दहशत का माहौल है। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं पर काम करना शुरू कर दिया है और जांच जारी है। इस घटना ने तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास के कारण होने वाले खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो अक्सर परिवारों को नुकसान पहुंचाते हैं।  

बिलासपुर में गरीब और मध्यमवर्गीय पर कड़ी कार्यवाही, बड़े भू-माफियाओं को राहत क्यो?

IMG 20241017 WA0016

बिलासपुर,17 अक्टूबर 2024: कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही इन दिनों चर्चा में है। मोपका के खसरा नंबर 993 और खमतराई के खसरा नंबर 551 पर की गई कार्रवाई ने लोगों का ध्यान खींचा है, जहां अवैध कब्जे हटाए गए और जमीन बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज की गई। जनता इसे सराह रही है, क्योंकि शासकीय भूमि को बचाने के प्रयास दिख रहे हैं। लेकिन इस अभियान का एक और पक्ष है, जो  आम जनता के सामने नहीं आया है। कलेक्टर, नगर निगम कमीशनर, एसडीएम, और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ज्यादातर गरीब और मध्यमवर्गीय लोग प्रभावित हो रहे हैं। इन लोगों ने किसी न किसी जाल में फंसकर अवैध जमीन खरीदी थी। अब न उनके पास जमीन बची और न ही उनके द्वारा दिए गए पैसे वापस मिल रहे हैं।अब ऐसे लोग न घर के रहे न घाट के। वहीं, बड़े भू-माफियाओं द्वारा कब्जाई गई कीमती शासकीय जमीनों पर कार्यवाही की रफ्तार धीमी नजर आ रही है। सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने में हिचकिचा रहा है? लिंगियाडीह में शासकीय भूमि पर माफियाओं का कब्जा बिलासपुर के लिंगियाडीह क्षेत्र में खसरा नंबर 54/1 की शासकीय भूमि, जो करोड़ों रुपये मूल्य की है, पर बड़े भू-माफियाओं का कब्जा है। जनवरी 2024 में इस कब्जे की शिकायत कलेक्टर और एसडीएम को की गई थी, लेकिन दस महीने बीतने के बाद भी इस जमीन को मुक्त नहीं कराया गया है। यह सवाल खड़ा करता है कि क्या प्रशासन केवल गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों पर ही कार्यवाही कर रहा है, जबकि बड़े माफियाओं पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है?

द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में हुआ छात्रसंघ का चुनाव,ये विद्यार्थी जीते,,,,

IMG 20240919 WA0004

*विभिन्न पदों के लिए क्लास 6 से क्लास 12 के छात्रों का हुआ चुनाव. बिलासपुर :- द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष होने वाले छात्र-छात्राओं के चुनाव में इस वर्ष भी बच्चों ने विभिन्न पदों के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बालक व बालिका वर्ग की 8-8 पदों पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। स्कूल में चुनाव की प्रक्रिया दिनांक 13/09/2024 को स्कूल कम्पउंड में सम्पन्न हुई जिसका रिजल्ट 18/09/2024 को सभी के सामने प्रस्तुत किया गया जिसमें टीचरों के समक्ष पूरी प्रकिया हुई जिसमें स्कूल के छात्र,छात्राओं ने भी इस चुनाव को महत्वपूर्ण बना दिया। विभिन्न पदों के लिए छात्र, छात्राये चुने गये :- (1) हेड बॉय- शेख अब्दुल रेहान 201 वोट से जीत हासिल की, (2) हेड गर्ल- हिमांशी मेहर 211 वोट प्राप्त जीत हासिल की (3) अनुशासन मंत्री- खिलेन्द्र कौशिक 139 वोट मिले और जीत हासिल की (4) खेल मंत्री-तुषार जगत-164 वोट मिले और जीत हासिल की. (5) स्वास्थ्य मंत्री-नेहा राय 136 वोट से जीत हासिल की (6) हाउस कैप्टन बॉय-अमन बघेल (वाइल्ड कार्ड एंट्री) संस्था की तरफ से विशेष रूप से (बिना वोटिंग के) चयनित हुई (7) हाउस कैप्टन गर्ल-रोसल मसीह -42 वोट से जीत हासिल की (8) सांस्कृतिक मंत्री-यामिनी खांडेय-148 वोट से जीत हासिल की. सभी नवनिर्वाचित शाला समिति के पदाधिकारियों को प्रिंसिपल एवं टीचरों ने बधाई दी इस पूरी प्रकिया को विधिवत करवाने वाले में चेयरमैन डॉ.अशोक पांडे, डायरेक्टर श्रीमती मीनू पांडे, और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रमा मिश्रा और संजू गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, राहुल देवांगन, तुषार, प्रिया दुबे सक्रिय रहे। अर्चना गीर मैडम ने मंच का संचालन किया।

*छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की प्रथम कार्यकारिणी बैठक 24 अगस्त को बिलासपुर में आयोजित*

IMG 20240823 WA0019

  बिलासपुर (गोविन्द शर्मा) : छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की प्रथम कार्यकारिणी बैठक दिनाँक 24 अगस्त 2024, शनिवार को बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक का आयोजन बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के सौजन्य से किया जा रहा है। बैठक का आयोजन राम दरबार, चौथा फ्लोर, श्याम सदन, सदर बाजार में दोपहर 12 बजे से होगा। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेशभर के एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा नवगठित कार्यकारिणी के सभी सम्माननीय सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इनमें वरिष्ठ जनों का सम्मान, नवगठित कार्यकारिणी का परिचय, कार्यकारिणी सदस्यों को दिए गए प्रभार की जानकारी और आगामी तीन वर्षों के कार्य योजना पर विचार-विमर्श शामिल है। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के नए भवन निर्माण संबंधी चर्चा भी होगी, जिसमें भवन निर्माण के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी सराफा के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों पर अपने विचार और सुझाव साझा करेंगे। अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी पदाधिकारियों से इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, अन्य विषयों पर चर्चा भी अध्यक्ष की अनुमति से की जा सकेगी।

*श्रीराम क्लाथ मार्किट में छोटे दुकानदारों को नोटिस, बड़े दुकानदारों को अभयदान !* बड़ा सवाल ! *आखिर क्यों नहीं दिया बिलासपुर जोन कमिश्नर ने बड़े दुकानदारों को अतिक्रमण का नोटिस?

IMG 20240813 WA0003

(गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट ) बिलासपुर – एक कहावत याद आ रही हैं गरीब की लुगाई ,पुरे गांव की भोजाई  मतलब गरीब का कोई नहीं होता हैं जो आता है वो लाठी भांज कर चला जाता है। जी हाँ, हम बात कर रहें हैं उन छोटे दुकानदार की,मेहनत करके अपना और परिवार का जीवन उस छोटी सी दुकान से चलाने वालों की जिन पर शासन प्रशासन का बुलडोजर चलता है। बिलासपुर का सबसे बड़ा कपड़ा मार्किट श्रीराम क्लाथ मार्किट जहाँ के छोटे बड़े लगभग सभी दुकानदार ने कुछ न कुछ अतिक्रमण किया हुआ हैं लेकिन हमारे होनहार कमिश्नर अरुण साहू ने सिर्फ उन्ही दुकानदारों को टारगेट किया जो छोटी दुकान में अपना कारोबार कर रहें हैं और वहीं बड़े दुकानदारों को अभयदान दें दिया हैं जबकि नियमतः जो जो अतिक्रमण जिसने भी किया हो, छोटा बड़ा सभी पर कार्यवाही होनी चाहिए । नोटिस भी जिन्होंने अतिक्रमण किया उनके पास भी जाना चाहिए लेकिन ऐसा हमारे नगर निगम के जोन कमीशनर ने नहीं किया। गिने चुने 5,6 दुकानदारों को नोटिस थमा दिया इससे उनकी कार्यवाही करने की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा हैं आखिर कार्यवाही करनी थी तो सब पर करनी चाहिए। छोटे कारोबारियों को संदेह है कि कहीं और कोई बड़ा खेल तो नहीं चल रहा है। बड़ी मछली छोटे को हजम करने की कोशिश कर रही हो। आने वाले दिनों में सच्चाई सामने आ जायेगी और उसका भी पर्दा उठ जायेगा यदि जोन कमिश्नर ने सिर्फ 5,6 दुकानदारों पर कार्यावही की और बाकी को छोड़ दिया तो समझ लेना कुछ तो गड़बड़ हैं क्योंकि अतिक्रमण तो बहुत से दुकानदारों ने किया हैं. (अगली कड़ी में श्री राम क्लाथ मार्किट की एक और खबर होगी,, कैसे श्री राम मार्किट एसोसियशन शासन को राजस्व का चूना लगा रहें हैं?)

व्यापार विहार रोड के डिवाइडर के एंगल हो रहे गायब, स्मार्ट सिटी को लगा रहा धब्बा,व्यापार विहार स्मार्ट रोड में खड्डे, वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त,शहर को खोदापुर की तरफ ले जाएंगे स्मार्ट आयुक्त अमित कुमार!

IMG 20240712 WA0036

*(गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट )* बिलासपुर :- स्मार्ट शहर का स्मार्ट आयुक्त अमित कुमार जब से आये हैं स्मार्ट शहर को जैसे ग्रहण सा लग गया हैं आपको बता दें जब से अमित कुमार आये हैं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को जैसे ग्रहण सा लग गया हैं जी हाँ हम बात कर रहें हैं शहर की स्मार्ट रोड के साथ व्यापारिक केंद्र व्यापार विहार का रोज करोड़ो का व्यापार करने वाले व्यापार विहार की सड़क जो स्मार्ट रोड की गिनती में आती हैं, अमित कुमार आयुक्त के आने से पहले वाकई स्मार्ट रोड हुआ करती थी लेकिन जब से अमित कुमार आये एसी ऑफिस से बाहर ही नहीं आ पा रहें हैं व्यापार विहार रोड में लगे डिवायडर में लगे एंगल एक एक करके गायब हो रहें हैं या चोरी हो रहें जिसकी सुध उन्हें लग नहीं पा रही और ऐसा ही रहा तों सारे एंगल गायब हो जायेंगे, व्यापार विहार रोड की हालात इतनी खराब खोदापुर की यांदे ताज़ा कर रही हैं जी हाँ व्यापार विहार रोड में विद्या नगर के पास इतनी बड़ी रोड टूटी हुई हैं जो अमित कुमार को दिखाई नहीं दें रही लेकिन हादसे रोज हो रहें आये दिन दुर्घटना हो रही हैं उसके साथ इस खड्डे से वाहनो को भी नुकसान हो रहा हैं लेकिन स्मार्ट शहर के स्मार्ट आयुक्त को ये सब दिखाई नहीं दें रहा हैं। चलते चलते सोचा था हमारा शहर सुंदर शहर बनेगा लेकिन क्या पता था इनके आने से खोदापुर की यादें ताज़ा हो जायेगी?