#justiceformukesh : प्रेस क्लब रायपुर ने सीएम साय से की मुलाकात,गृहमन्त्री विजय शर्मा पहुंचे प्रेस क्लब

FB IMG 1736129427586

रायपुर,06 जनवरी 2025 – पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग को लेकर रायपुर प्रेस क्लब और वरिष्ठ पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते शाम 5 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री से मुलाकात रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने कुछ अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका पर भी सवाल उठाए। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह जघन्य हत्याकांड बेहद गंभीर है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने त्वरित और निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी संदिग्ध पहलुओं पर गंभीरता से कार्रवाई होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी एवं अरविंद सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर तम्बोली, वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा और पीसी रथ शामिल रहे। गृहमंत्री से संवाद रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा और संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा को घटना की जानकारी दी। गृहमंत्री अपनी अन्य बैठक के कारण प्रारंभ में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन बैठक समाप्त होते ही वे प्रेस क्लब पहुंचे। पत्रकारों ने एसआईटी में स्थानीय अधिकारियों के बजाय साफ-सुथरी छवि के अधिकारियों को शामिल करने की मांग की। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री से चर्चा कर एसआईटी में बदलाव पर विचार किया जाएगा। जांच की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और हर बिंदु पर ध्यान दिया जाएगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।” श्रद्धांजलि सभा में जुटा पत्रकार समुदाय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश है। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए और घटना की निंदा की। सभा में मांग की गई कि हत्याकांड की जांच निष्पक्षता और पारदर्शिता से की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। हम आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश    चंद्राकर की हत्या के तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।मुख्य आरोपी, ठेकदार सुरेश चन्द्रकार अभी भी फरार है । मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद पत्रकार समुदाय को उम्मीद है कि मामले में जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।पत्रकार साथी की हत्या से देशभर के पत्रकार एकजुट हैं।  

*मुंगेली पुलिस ने ATM तोड़ने का प्रयास कर रहे आरोपी को रंगे हाथों दबोचा*

IMG 20240901 WA0031

*मुंगेली, 01 सितंबर 2024* – जिले में अपराधों पर लगाम कसने के प्रयास में मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जरहागांव बस स्टैंड में स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे आरोपी को पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार किया। यह घटना 01 सितंबर 2024 की दरम्यानी रात की है, जब जरहागांव पुलिस की रात्रि गश्त टीम ने इस वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया। **घटना का विवरण:** मुंगेली के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने और रात्रि गश्त को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देश का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री पंकज पटेल और उप पुलिस अधीक्षक पथरिया श्री नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में जरहागांव पुलिस रात्रि में सघन पेट्रोलिंग कर रही थी। रात लगभग 3:00 बजे पुलिस ने जरहागांव बस स्टैंड स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम में एक संदिग्ध व्यक्ति को हथौड़ा और पेचकस की मदद से एटीएम तोड़ने का प्रयास करते हुए पाया। जैसे ही पुलिस गश्त टीम ने उसे देखा, आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी की पहचान योगेन्द्र सिंह गोंड़ (27 वर्ष), निवासी शंकर वार्ड, मल्हापारा, मुंगेली के रूप में हुई। **पूछताछ में खुलासा:** पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहले जरहागांव से एक मोटरसाइकिल (होण्डा सीबी साइन, CG 10 EM 8267) चोरी की थी, जिसका मूल्य लगभग 20,000 रुपये है। इसके बाद, वह चोरी के मोटरसाइकिल से एटीएम पहुंचा और अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था। पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त पेचकस, पाना, हथौड़ा, टूटा हुआ सीसीटीवी कैमरा, कार्ड रीडर और एटीएम मशीन के अवशेष बरामद किए हैं। योगेन्द्र सिंह गोंड़ के खिलाफ थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 167/24 धारा 331(4), 62, 324(4)(5) बीएनएस और अपराध क्रमांक 168/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। SSP गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा कि ‘ मुंगेली पुलिस ने अपनी सजगता और तत्परता से एक बड़े अपराध को समय रहते रोक दिया। आगे भी इसी प्रकार सजग और सक्रिय रहकर मुंगेली पुलिस रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’ इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक एस.के. शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मनक राम ध्रुव, महोदय खुंटे, प्रआर 39 महेश राज, आर.176 सुलेन्द्र कोशले, आर.165 विजय साहू, आर. 71 बालकृष्ण मरकाम, आर. 290 सुशांत पाण्डेय, और आर. 87 अजय शिवहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*मुंगेली: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में कलेक्टर और एसपी की भागीदारी, रक्षित केंद्र में हुआ वृहद वृक्षारोपण*

IMG 20240822 WA0034

  **मुंगेली, 22 अगस्त 2024** – मुंगेली जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राहुल देव और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने विशेष रूप से भाग लिया, जिससे इस अभियान को लेकर लोगों में सकारात्मक संदेश गया है। रक्षित केंद्र परिसर, जो कि लगभग 23 एकड़ में फैला हुआ है, में आज 600 से अधिक छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। मुख्य रूप से गुलमोहर, कनेर और शीशम के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए गए। इस कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी संजय यादव और वन विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। पुलिस विभाग के 200 से अधिक अधिकारी और जवानों ने भी वृक्षारोपण में अपनी भागीदारी निभाई। वृक्षारोपण के बाद, रक्षित केंद्र के सभा कक्ष में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए गए इस कदम की सराहना की। वनमंडलाधिकारी संजय यादव ने वृक्षारोपण के महत्व और वृक्षों के रख-रखाव पर जोर दिया, साथ ही पर्यावरण जागरूकता के संबंध में अपने विचार साझा किए। पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल ने इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने ग्रामीण जीवन के अनुभव साझा करते हुए पर्यावरण, कृषि, और जलवायु संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया और सभी को इस दिशा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राहुल देव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को इस अभियान में एक पेड़ ‘मां के नाम’ अवश्य लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, उप पुलिस अधीक्षक  एस. आर. घृतलहरे, डी. के. सिंह, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुम्भकार, रक्षित निरीक्षक श्रीमती ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल सोनी, और पत्रकार गण श्री प्रशांत शर्मा, श्री सुनील पाठक ने भी वृक्षारोपण किया।

*मुंगेली: 5 मोटरसाइकिल चोरी और ATM लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी**

IMG 20240822 WA0024

  **मुंगेली, 22 अगस्त 2024** – मुंगेली पुलिस ने हाल ही में जिले में हुई मोटरसाइकिल चोरी और ATM लूट की घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने इन मामलों को सुलझाया।  5 मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुंगेली निवासी संतोष कुमार पटेल, शशांक पाटकर, रिजवान मोहम्मद और हरीश चंद पटेल ने अलग-अलग समय पर अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, शिक्षक नगर में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने मुंगेली, तखतपुर और बिलासपुर में कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली। इसके साथ ही, पुलिस ने मोटरसाइकिल खरीदने वाले अन्य दो आरोपियों श्रवण कुमार और ईश्वर घृतलहरे को भी गिरफ्तार किया। **बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण:** 1. हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (काला-बैगनी) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 EN 2857, कीमत: ₹50,000 2. हीरो स्प्लेंडर प्रो (काला-सिल्वर) – रजिस्टेशन नंबर: CG 28 B 2859, कीमत: ₹25,000 3. हीरो सुपर स्प्लेंडर (स्लेटी-नीला) – रजिस्टेशन नंबर: CG 28 K 9420, कीमत: ₹25,000 4. हीरो HF डीलक्स (काला-सिल्वर) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 AU 4597, कीमत: ₹60,000 5. हीरो HF डीलक्स (काला-लाल) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 AX 7326, कीमत: ₹60,000 6. रेंजर साइकिल (काला) – कीमत: ₹8,000 कुल बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹2,28,000 है। ATM लूट का आरोपी भी गिरफ्तार मुंगेली के बलानी चौक स्थित ATM में दिनांक 20 अगस्त 2024 को एक लूट की घटना हुई, जिसमें प्रार्थी सैय्यद उसमान अली 2000 रुपये निकाल रहे थे। इसी दौरान, आरोपी रितिक उर्फ आर्यन कुंभकार ने उनके ATM कार्ड को छीनने की कोशिश की और भागने का प्रयास किया। लेकिन प्रार्थी की त्वरित सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया ATM कार्ड, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। इन सफलतापूर्ण कार्यवाहियों में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि के.पी. जायसवाल, सउनि शत्रुहन खुंटे, सउनि कमलफूल साहू, प्र.आर. 63 मनोज सिंह, प्र.आर. 78 प्रमोद वर्मा, प्र.आर. 347 चंद्रकुमार ध्रुव, प्र.आर. 22 तारेलाल कश्यप, प्र.आर. 72 दिलीप साहू, आरक्षक 129 टेकसिंह साहू, आरक्षक 103 अजय चंद्राकर, 185 मनोज टंडन, 298 संजय यादव सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा। मुंगेली पुलिस की इस तेज कार्रवाई से जिले में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि वे इसी प्रकार सतर्क रहकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें।