करंट की चपेट में आने से दो किसानों की दर्दनाक मौत, खेत में दवा छिड़कते समय हुआ हादसा
करंट की चपेट में आने से दो किसानों की दर्दनाक मौत, खेत में दवा छिड़कते समय हुआ हादसा रायगढ़, 2 मार्च 2025 – जिले के पुसौर ब्लॉक के रेंगालपाली गांव में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब खेत में काम कर रहे दो किसानों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब 40 वर्षीय सीताराम सिदार और 55 वर्षीय सुभाष निषाद अपने खेतों में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। बोर पंप का टूटा तार बना मौत का फंदा ग्रामीणों के अनुसार, खेत में लगे बोर पंप का बिजली तार अचानक टूटकर गिर गया, जिससे पूरा खेत करंट की चपेट में आ गया। सीताराम सिदार सबसे पहले करंट के संपर्क में आया और जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर पास में ही काम कर रहे सुभाष निषाद उसे बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी बिजली के झटके में फंस गया। मौके पर मची चीख-पुकार, ग्रामीणों ने बचाने का किया प्रयास घटना के बाद खेत में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों ने जब दोनों को अचेत अवस्था में देखा, तो तुरंत उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। पुसौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शवों को मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी में रखा गया है, जहां परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या हादसा महज तार टूटने से हुआ या फिर इसमें लापरवाही का कोई और पहलू भी जुड़ा हुआ है। सीताराम और सुभाष दोनों ही अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए खेती पर निर्भर थे। उनकी असमय मौत से उनके परिजन सदमे में हैं।