बुजुर्ग दम्पति का हमलावर चंडीगढ़ में गिरफ्तार,पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

Picsart 24 11 11 15 11 28 549

रायपुर, 11 नवंबर 2024 – रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में अवंती विहार स्थित एक मकान में बुजुर्ग दंपत्ति पर जानलेवा हमला करने और एक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक किरायेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश कुमार, जो लंबे समय से फरार था, को आखिरकार चंडीगढ़ से पकड़ा गया। यह दर्दनाक घटना 30 अक्टूबर की है, जब गीतांजली नगर निवासी प्रियकांत माटोल्या ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। माटोल्या, जो चोला मंडल फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है, ने बताया कि कंपनी के मुख्य अधिकारी रवि बनर्जी ने उसे फोन करके अवंती विहार में अपने माता-पिता के पास भेजा था। जब माटोल्या वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजा बंद था, और अंदर खून से लथपथ मृतक रत्नेश्वर बनर्जी और घायल माया बनर्जी पड़ी थीं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मुकेश कुमार, जो बुजुर्ग दंपत्ति के घर किरायेदार था, ने किराये को लेकर हुए विवाद में यह जानलेवा हमला किया था। बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार पर काफी कर्ज था और उसने लंबे समय से मकान का किराया भी नहीं दिया था। घटना वाले दिन किराये को लेकर हुए बहस के दौरान मुकेश ने गुस्से में आकर लोहे की नटराज मूर्ति से दोनों बुजुर्गों पर हमला किया। रत्नेश्वर बनर्जी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माया बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी की गिरफ्तारी का सिलसिला: हमले के बाद मुकेश कुमार लगातार शहर बदलता रहा और पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा। उसने दुर्ग, नागपुर, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ में अपने ठिकाने बदलते हुए पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास किया। मगर रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खम्हारडीह थाना की संयुक्त टीम ने लगातार सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और तकनीकी साधनों का सहारा लेकर आखिरकार चंडीगढ़ में उसे पकड़ने में सफलता पाई। पकड़ में आए सबूत: गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुकेश कुमार के पास से मृतक की सोने की अंगूठी, चेन, एक मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई नटराज की मूर्ति जब्त की। आरोपी ने पूछताछ में अपने अपराध को कबूल कर लिया और बताया कि किराया विवाद के कारण उसने यह हमला किया। पुलिस की कार्यवाही और टीम की भूमिका: इस केस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक केसरीनंदन नायक, और उप पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस केस को सुलझाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।  

BIG BREAKING NEWS: सेंट्रल जेल रायपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार

Picsart 24 11 05 00 56 33 976

रायपुर, 4 नवंबर 2024 – रायपुर के थाना गंज क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक बड़ा फायरिंग कांड हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने टिकरापारा निवासी साहिल पर फायरिंग की और घटनास्थल से फरार हो गए। यह घटना केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने घटित हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही थाना गंज में मामला दर्ज कर लिया गया और अपराधियों की खोजबीन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। रायपुर के पुलिस अधिकारियों ने तत्काल 10 विशेष टीमों का गठन किया, और रायपुर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाकर नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी रायपुर से बाहर भागने का प्रयास कर रहे थे, तभी रायपुर और दुर्ग जिले की सीमा पर नंदनवन के पास घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार आरोपी: 1. शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज, उम्र 25 साल, निवासी मौदहापारा रायपुर। 2. शाहरूख पिता मोहम्मद आरिफ, उम्र 19 साल, निवासी मौदहापारा रायपुर।   पुलिस अभी भी एक अन्य फरार आरोपी हीरा छुरा की तलाश में जुटी हुई है, जो इस घटना में संलिप्त बताया जा रहा है।  

बड़ी खबर : क्राइम एंड साइबर यूनिट ने खून सूखने से पहले हत्यारों को धर दबोचा,तीनों हत्यारे गिरफ्तार

Picsart 24 09 24 00 31 19 329

रायपुर,23 सितंबर 2024 – राजधानी में हुई जघन्य हत्या के आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर पकड़ने में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने सफलता पाई है।एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। दरअसल,आज दिनांक 23.09.2024 के प्रातः थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत तालाब के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा ईश्वर राजवाड़े नामक व्यक्ति को धारदार वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 10 विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो ंका अवलोकन करते हुए आरोपियों को मोवा पण्डरी की ओर जाना पाया गया था। जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मोवा पण्डरी क्षेत्र का सघन चेकिंग करते हुए 19 घंटों के भीतर प्रकरण में संलिप्त सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपो रायपुर शहर के निकले। *01. रोहित बघेल पिता शल्लू बघेल निवासी गांधीनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।* *02. सूरज उर्फ खिड़की निवासी गांधीनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।* *03़. हरीश बघेल निवासी गांधीनगर थाना सिविल लाईन रायपुर।*

चेकिंग में कार से मिले 20 किलो चांदी के जेवर,पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया कर चालक, पुलिस कर रही जांच के जेवरचेकिंग में कार से मिले 20 किलो चांदी के जेवर,पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दे पाया कर चालक, पुलिस कर रही जांच

IMG 20240404 WA0001

रायपुर – लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से संदिग्ध गतिविधियों में पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।बीती रात मौदहापारा चौक में चेकिंग के दौरान एक कार से लाखों के जेवर बरामद किया गया है।जांच जारी है। दरअसल,अपराधों की रोकथाम सहित आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  लखन पटले के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली अनुविभाग)  योगेश साहू के पर्यवेक्षण में दिनांक 03.04.2024 को थाना मौदहापारा के सामने थाना स्टाफ द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को चेक करने पर कार में चांदी के जेवर रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कार में सवार व्यक्ति से चांदी के संबंध में पूछताछ करने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज तत्काल प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति के कब्जे से *20 किलोग्राम चांदी के जेवर कीमती लगभग 10,00,000/- (दस लाख रूपये)* थाना मौदहापारा में जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बोलेनो कार में ले जा रहा था शराब,अभनपुर पुलिस कर रही कार्रवाई

IMG 20240402 WA0002

*अभनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 10 पेटी शराब के साथ आरोपी मनीराम टंडन गिरफ्तार* रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह द्वारा शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी बिकी करने वाले लोगो पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01.04.2024 को थाना अभनपुर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खोला मे एक व्यक्ति अवैध रूप शराब तस्करी करने वाला है जिसकी सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर घेराबंदी की और दबिश देकर आरोपी को पकड़ा । जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम मनीराम टंडन पिता स्व बुधारी राम टंडन उम्र 40 वर्ष साकिन भाटापारा खोरपा थाना अभनपुर जिला रायपुर का बताया। उसके कब्जे के वाहन क्रमांक सीजी 04 MT 0319 बेलेनो से 10 पेटी देशी मदिरा शराब बरामद कर जप्त किया गया जिसपर विधिवत कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है मामले में जांच की जा रही है l

कार में सट्टे का कारोबार,पुलिस के पंजे में आये 4 सटोरिये, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने किया खुलासा

IMG 20240401 WA0010

शाबास रायपुर पुलिस ! *थाना उरला क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित नगर निगम पास चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार कर, कर रहे थे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा का संचालन।* *शुभ-लाभ 0543 नामक एप से कर रहे थे सट्टा संचालित।* *सटोरियों के कब्जे से 01 नग लैपटॉप, 07 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 60,000/- रूपये, लाखों रूपये का सट्टा पट्टी का हिसाब तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक सी जी/04/पी वी/1659 किया गया है जप्त।* *जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 7,00,000/- रूपये।* *सटोरियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 166/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् किया गया है अपराध आई.पी.एल. सट्टा खिलाने/खेलने वालों पर लगातार रखीं जा रही है नजर – एएसपी क्राइम जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 2024 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 31.03.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित नगर निगम पास कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में सेटअप तैयार कर आई.पी.एल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम  संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री मणीशंकर चन्द्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम  संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी उरला को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लैपटॉप एवं मोबाईल फोन रखा हुआ था। टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अजय देवांगन, दीपक खंडपुर, खिलेश्वर देवांगन एवं राकेश सिंह राजपूत निवासी रायपुर का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें लैपटॉप एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सेटअप तैयार कर शुभ-लाभ 0543 नामक एप से सट्टा संचालित करना पाया गया। जिस पर उक्त चारों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग लैपटॉप, 07 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 60,000/- रूपये, लाखों रूपये का सट्टा पट्टी का हिसाब तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त बलेनो कार क्रमांक सी जी/04/पी वी/1659 जुमला कीमती लगभग 7,00,000/- रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 166/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। *गिरफ्तार आरोपी* *01. अजय देवांगन पिता जुगल देवांगन उम्र 31 साल निवासी आदर्श नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।* *02 दीपक खंडपुर पिता सुरेन्द्र सिंह खंडपुर उम्र 38 साल निवासी जागृति नगर उरकुरा थाना खमतराई रायुर।* *03. खिलेश्वर देवांगन पिता कृष्ण कुमार देवांगन उम्र 35 साल निवासी बुधवारी बाजार बीरगांव थाना उरला रायपुर।* *04. राकेश सिंह राजपूत पिता रंछोर सिंह उम्र 37 साल निवासी इन्द्रा नगर बीरगांव वार्ड नंबर 26 थाना उरला रायपुर।* *कार्यवाही में निरीक्षक बी.एल.चन्द्राकर थाना प्रभारी उरला, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, आर. राहुल शर्मा, विकास क्षत्री तथा थाना उरला से सउनि. झाम सिंह राजपूत, आर. सत्येन्द्र प्रधान एवं सचिन मंगेशकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

हाईटेक पार्किंग में टहल रहे बुजुर्ग की हथौड़ी मारकर हत्या,माना पुलिस ने चंद घण्टों में किया गिरफ्तार

IMG 20240331 WA0015

*हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अर्पित शर्मा गिरफ्तार* रायपुर – शनिवार की रात डूमरतराई हाईटेक पार्किंग में मोबाइल से बात कर रहे बुजुर्ग व्यक्ति को पीछे से हथौड़ी मारकर नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया।जिसपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशानिर्देश पर पुलिस टीम ने कुछ ही घण्टों में आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफल हुई। थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि प्रार्थी अलीम खान ने थाना माना में यह कहते हुए  रिपोर्ट किया कि वह हाईटेक पार्किंग निमोरा में रहता है तथा हाईटेक पार्किग निमोरा में कार्य करता है। दिनांक 30.03.2024 को हाईटेक पार्किंग निमोरा में काम कर रहा था कि रात्रि करीबन 08.14 बजे प्रार्थी को अब्दूल फहिम ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पिता को अर्पित शर्मा ने मार दिया है, तुम्हारे पिता जी को हस्पिटल लेकर गये है। जिस पर प्रार्थी हॉस्पिटल पहुंचकर पुछताछ किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि उसके पिता नजरू खान हाई टेक पार्किंग डुमरतराई में मोबाईल से बात करते टहल रहे थे उसी समय अर्पित शर्मा पीछे से आकर बेवजह हथौडी से सिर पर प्राण घातक हमलाकर गंभीर चोट पहुंचाया, कि उपचार के दौरान आहत प्रार्थी के पिता नजरू खान की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपी अर्पित शर्मा के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 175/24 धारा 307, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित घटना स्थल में मौजूद लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अर्पित शर्मा की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़़ी जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी के बारे में जानकारी दी कि   अर्पित शर्मा पिता देवदत्त शर्मा उम्र 24 साल कोतवाली धमतरी इलाके का रहनेवाला है जो हाल के दिनों में हाईटेक पार्किंग डूमरतराई थाना माना रायपुर में रह रहा था। इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी माना, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. सैय्यद ईरफान, संतोष सिंह, मोह. कय्यूम, आर. वीरेन्द्र बहादुर सिंह, अनिल राजपूत, लक्ष्मी नारायण साहू, धनेश्वर कुर्रे तथा थाना माना से उपनिरीक्षक हरीश साहू, सउनि. लव कुमार ध्रुव, प्र.आर. अनुप ध्रुव, आर. जय टण्डन, रामकृष्ण सिन्हा, प्रेम प्रकाश चनाप एवं सैनिक रवि बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।