पाक बॉर्डर से लौटे वीर BSF जवान कुलवंत पन्ना की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी अहम भूमिका
जशपुर/कुनकुरी। पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जांबाज़ कांस्टेबल कुलवंत पन्ना की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। 35वीं बटालियन, डाबला (जैसलमेर, राजस्थान) में ड्यूटी कर रहे कुलवंत हाल ही में “ऑपरेशन सिंदूर” में शामिल थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन हमलों के दौरान बहादुरी से मोर्चा संभाला था। देश सेवा से लौटा यह वीर सपूत मंगलवार 27 मई की दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक हादसे का शिकार हो गया। मूलतः जशपुर जिले के कुनकुरी थाना अंतर्गत गिनाबहार बरटोली निवासी 35 वर्षीय कुलवंत छुट्टी पर कल ही अपने घर आया था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी से मिलने दुलदुला जा रहा था, तभी गिनाबहार के पास गोठान पुलिया के नजदीक उसकी स्कूटी पुलिया से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक के भाई के मुताबिक उसे सिर में गंभीर चोट आई थी। जवान की मृत्यु की सूचना उसके भाई आसित पन्ना को मिली, जिसके बाद मौके पर कुनकुरी पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के साथ एक ही पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे जशपुर के दो और जवान — विशाल कुमार (आरक्षक, कांसाबेल) और विक्रांत मिंज (गोरिया) भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की कि कुलवंत हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। इस असामयिक और दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों के अनुसार, बुधवार दोपहर तक सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी और फिर बीएसएफ के इस बहादुर जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। देश ने एक वीर सपूत खो दिया है, जिसने सीमाओं पर दुश्मन का डटकर मुकाबला किया और लौटते ही नियति का शिकार हो गया। जवान की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।