यात्रियों की मांग पर रेलवे ने विशाखापट्टनम-रायपुर ट्रेन के समय में बदलाव, जानें नया शेड्यूल…

यात्रियों की मांग पर रेलवे ने विशाखापट्टनम-रायपुर ट्रेन के समय में बदलाव किया, जानें नया शेड्यूल…

रायपुर: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर एक्सप्रेस की समय सारणी में बदलाव करने का निर्णय लिया है। यह नया समय 20 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा।

परिवर्तित समय के अनुसार, गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर एक्सप्रेस अब विशाखापट्टनम से सुबह 04:25 बजे प्रस्थान करेगी और रात 19:45 बजे रायपुर पहुंचेगी। वर्तमान में यह ट्रेन विशाखापट्टनम से सुबह 06:30 बजे रवाना होकर रात 20:00 बजे रायपुर पहुंचती है।