रायपुर,11 अक्टूबर 2024: छत्तीसगढ़ सरकार ने विधायकों को एक बड़ी राहत देते हुए उनके यात्रा भत्ते में उल्लेखनीय वृद्धि की घोषणा की है। राज्य के संसदीय कार्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब विधायकों को यात्रा के लिए 10 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 20 रुपये प्रति किलोमीटर का भत्ता मिलेगा।
सरकार के इस फैसले का उद्देश्य विधायकों के यात्रा खर्चों में राहत देना और उनके कामकाज में सुगमता प्रदान करना है। इस कदम से विधायकों को क्षेत्रीय यात्राओं के दौरान आर्थिक रूप से राहत मिलेगी, जिससे वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रूप से काम कर सकेंगे।
विधानसभा के अंदर और बाहर विधायकों की यात्राएं अक्सर विभिन्न सरकारी योजनाओं के निरीक्षण और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए की जाती हैं। इस भत्ते की बढ़ोतरी से उनकी कार्यक्षमता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य के विधायकों की यात्रा संबंधित आवश्यकताओं और बढ़ते खर्चों पर विचार करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।