*कवर्धा में कुर्मी समाज के 53वें अधिवेशन में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा*

कवर्धा,14 सितंबर 2024 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज कवर्धा में कुर्मी समाज के 53वें अधिवेशन में हिस्सा लिया और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही। अधिवेशन के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली और समृद्ध रहा है। शिवाजी महाराज से लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल तक, इस समाज ने देश की शिक्षा, राजनीति और कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “कुर्मी समाज ने हमेशा शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में नेतृत्व किया है। यह देखकर खुशी हो रही है कि कवर्धा क्षेत्र में समाज द्वारा एक महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है। समाज की इस पहल को समर्थन देते हुए राज्य सरकार 5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन की स्थापना के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिवेशन में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, “कुर्मी समाज छत्तीसगढ़ के विकास में हमेशा भागीदार रहा है। शिवाजी महाराज और सरदार वल्लभभाई पटेल के वंशज अपने मेहनत और परिश्रम से कृषि आधारित छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं। आज का यह भव्य आयोजन समाज के सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है।”

उन्होंने महाविद्यालय के लिए जमीन देने की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी ने समाज की मांग को समझते हुए 5 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।”

कुर्मी समाज के इस भव्य अधिवेशन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, और इसे समाज के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।