मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रौतिया समाज के करमा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने कंडोरा आएंगे

जशपुर/कुनकुरी- आज दिनांक 27/10/2024 को दोपहर लगभग 1:00 बजे ग्राम पंचायत कंडोरा के (आम्बा बगीचा) में रौतिया समाज द्वारा, प्रदेश स्तरीय करमा महोत्सव अखिल भारतीय रौतिया विकास परिषद छत्तीसगढ़ प्रान्त के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डे, बस्तर सांसद महेश कश्यप, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, पत्थलगांव विधायक श्रीमति गोमती साय, पूर्व संगठन मंत्री (भाजपा) रामप्रताप सिंह, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, असम के प्रान्तीय समिति एवं सदस्य, समाज बंधु गण शामिल होंगे।

इस दौरान कम से कम 5000 करमा नर्तक, कलाकार कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहीं कोरबा, जांजगीर, चांपा, बिलासपुर, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर एवं रायगढ़ जिले से भी लोग शामिल होंगे।