रौतिया समाज के सोहराय करम पूजा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय टेलीफोनिकली हुए शामिल , समाज के लिए 50 लाख की भवन निर्माण की घोषणा

1002535589

जशपुर/कुनकुरी,29 अक्टूबर 2014 – अखिल भारतीय रौतीया समाज द्वारा 27 तारीख को कुनकुरी के कंडोरा में भव्य सोहराय करम पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के हजारों लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति प्रेम दिखाने पहुंचे। इस आयोजन में समाज के सभी  पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

रौतिया समाज के नेता मीनू प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर रायपुर से उड़ान नहीं भर सका और दो बार प्रयास करने के बाद भी वे समारोह में शामिल नहीं हो पाए। मुख्यमंत्री ने इस बात पर खेद जताते हुए मोबाइल के माध्यम से समाज को संबोधित किया और 50 लाख रुपए की लागत से कंडोरा में रौतीया समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने इस आयोजन के लिए समाज को बधाई दी और भविष्य में कार्यक्रम में शामिल होने का वचन दिया।

इस कार्यक्रम में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, बस्तर सांसद महेश कश्यप और रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने करम राजा की पूजा अर्चना की और समाज के साथ मांदर बजाकर पारंपरिक नृत्य में भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ.पी. साय, प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम सिंह,रंजीत सिंह,अशोक सिंह,श्रीमती सपना सिंह, श्रीमती अनिता सिंह और कई अन्य पदाधिकारी व समाज के सदस्य इस आयोजन में उपस्थित रहे और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया।