रायपुर, 19 सितंबर 2024 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर मानवीय सहायता की मिसाल पेश करते हुए जनदर्शन के दौरान बीजापुर के राजूराम वाचम को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की। राजूराम, जो पोलियो से प्रभावित हैं और चलने में कठिनाई का सामना करते हैं, आईटीआई की पढ़ाई कर रहे हैं और अब उनकी रोजमर्रा की जिंदगी कुछ आसान हो गई है।
दरअसल,राजूराम वाचम बीजापुर के रहने वाले हैं और रायपुर के हीरापुर आईटीआई में कंप्यूटर ट्रेड की पढ़ाई कर रहे हैं। पोलियो की वजह से उन्हें हर दिन 11 किलोमीटर का सफर तय करने में मुश्किल होती थी। पिछले जनदर्शन में राजूराम ने मुख्यमंत्री से अपनी तकलीफ साझा की थी और मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की मांग की थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी पीड़ा को समझते हुए तत्काल इस सहायता को मंजूरी दी, और आज राजूराम को वह मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट की गई।
राजूराम ने बताया कि वह सुंदरनगर, रायपुर में रहते हैं और वहां से हीरापुर आईटीआई जाने के लिए उन्हें रोजाना 11 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था। अब मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने के बाद उनका सफर आसान हो जाएगा। राजूराम ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उनकी पढ़ाई और भविष्य के सपनों को साकार करने में बड़ी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री साय की इस संवेदनशील पहल से न केवल राजूराम की कठिनाइयाँ कम हुई हैं, बल्कि यह घटना उनकी मानवीय सोच और प्रशासन के प्रति उनकी संवेदनशीलता को भी दर्शाती है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “हमारी सरकार ऐसे हर व्यक्ति की मदद के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें सहायता की जरूरत है। राजूराम जैसे युवाओं के सपनों को पूरा करने में उनकी कठिनाइयों को दूर करना हमारा कर्तव्य है।”
जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें सहायता प्रदान करने की मुख्यमंत्री की यह पहल कई जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण बन रही है। राजूराम वाचम को मिली यह मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल इस बात का उदाहरण है कि विष्णु सरकार हर नागरिक की सहायता के लिए तत्पर है।