आस्ता से शांति भवन पहुंची ईसाई न्याय यात्रा,अमरजीत भगत समेत कांग्रेस के ये नेता पदयात्रा में हुए शामिल

जशपुर,25 अक्टूबर 2024- ईसाई आदिवासी न्याय यात्रा आस्ता से निकलकर 35 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए जशपुर के शांति भवन पहुंचकर पहला चरण पूरा की है।इस पदयात्रा में आस्ता से आसपास के ईसाई धर्मावलम्बी मनोरा ब्लॉक मुख्यालय तक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ईसाई आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा, जिला अध्यक्ष वाल्टर कुजूर,काथलिक सभा के अध्यक्ष अभिनन्द खलखो,सिंहासन मिंज,हेमंत कुजूर,कुलदीप कुजूर,सी डी बाखला के नेतृत्व में शांतिपूर्ण पदयात्रा का पहला पड़ाव कांग्रेस के नेताओ के शामिल होने के बाद पूरा हुआ।वाल्टर कुजूर ने कहा कि दो महीने से रायमुनी भगत बीजेपी विधायक पर विवादित बातें कहने के मामले में एफआईआर करने की मांग कर रहे हैं।हमारी लड़ाई में कांग्रेस परिवार के पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत,संसदीय सचिव यूडी मिंज, पूर्व विधायकगण विनय भगत,प्रीतम राम,मोहित केरकेट्टा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोजसागर यादव,कोषाध्यक्ष अग्रवाल,ताहिर अली,शशि भगत,अनुज गुप्ता ने शामिल होकर मजबूती प्रदान की है।

पदयात्रा शांति भवन में सभा में तब्दील हो गई।जहां पदयात्रियों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया।झारखण्ड चुनाव में प्रचार पर निकले कांग्रेस पार्टी के नेता सभा में अपने विचार रखे।

अमरजीत भगत ने कहा कि न्याय यात्रा आप लोगों ने अन्याय के खिलाफ निकाला है।कोई भी धर्म मानने का अधिकार भारत का संविधान आपको देता है।अगर कोई संविधान का उल्लंघन करता है तो वह ग़लत किया है।इस देश की एकता को मजबूत करने के लिए सभी धर्मों का सम्मान करना है।इसमें कोई सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किसी धर्म का , धर्म के ईष्ट देवता के खिलाफ हल्की बात करता है,तो वह कानून का उल्लंघन करता है,उसपर कार्रवाई होनी चाहिए।अन्याय की लड़ाई में हम सब खड़े हैं।भाषण का अंत हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई ,आपस मे भाई-भाई का नारा देकर किया।

सभा के अंत में ईसाई आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक रायमुनी भगत की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आवेदन से लेकर मानव श्रृंखला और आज की पदयात्रा पर बात करते हुए प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।उन्होंने सभी कांग्रेस नेताओं को पदयात्रा का समर्थन करने पर धन्यवाद दिया।