जशपुर, 21 दिसंबर 2024:
“सुशासन सप्ताह: प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत, जशपुर जिले के गम्हरिया ग्राम पंचायत में आज स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया गया। जिला कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में, सेग्रीगेशन शेड परिसर में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में स्वच्छता दीदियों, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्रामीणों, और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकहित भगत ने सक्रिय भागीदारी निभाई। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक मदन प्रेमी, ब्लॉक समन्वयक दीपक साहू, और जनपद पंचायत के सभी कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक सहयोग दिया।
संदेश: स्वच्छता और सामूहिक प्रयास की महत्ता
कार्यक्रम के दौरान, गांव को स्वच्छ और सुंदर रखने का संदेश दिया गया। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए ग्रामीणों और स्वच्छता दीदियों को प्रेरित किया गया कि वे कचरे को इधर-उधर फेंकने के बजाय स्वच्छता दीदियों को सौंपें। इसके माध्यम से गांव को स्वच्छ, स्वस्थ और आकर्षक बनाने का संकल्प लिया गया।
ग्रामीणों में दिखा जबरदस्त उत्साह
सभी प्रतिभागियों ने न केवल श्रमदान किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़े बदलाव संभव हैं। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान गांव में स्वच्छता के प्रति नई जागरूकता और जिम्मेदारी का संचार कर रहा है।
“गांव की स्वच्छता में हर व्यक्ति का योगदान अनिवार्य है। यह अभियान सिर्फ एक शुरुआत है, आगे भी इसे जारी रखा जाएगा,” मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकहित भगत ने कहा।
गम्हरिया का यह स्वच्छता अभियान अन्य गांवों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है, जो स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।