बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशील सीएम साय ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के पोषण पर दिया निर्देश,मिलने लगा गर्म पौष्टिक भोजन,बच्चों ने कहा – थैंक्यू सीएम अंकल

जशपुर 16 सितंबर 24/ बाल-अधिकारों की रक्षा करने के लिए दृढसंकल्पित मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को हरी सब्जियों के साथ दाल , चावल पुड़ी सब्जी परोसा गया। आंगनबाड़ी के बच्चों ने उत्साह के साथ भोजन ग्रहण किया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विशेषकर पालकों को अपने घर के बाड़ी या आंगन में हरि साग सब्जी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि नियमित भोजन में उन सब्जी का उपयोग हो सके ।

कुनकुरी शंकरनगर के आंगनबाड़ी में मजदूर शिवराम ने बेटी की थाली में भरपूर पोषण से भरे गर्म भोजन देखकर सीएम साय को खूब धन्यवाद दिया।इसी तरह बच्चों ने भी कहा – “थैंक्यू सीएम अंकल।”