जशपुर, 30 अक्टूबर 2024: जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने आज सुबह नगर का भ्रमण कर जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता और रौशनी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई सुधारात्मक निर्देश जारी किए, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था और रात्रि के समय रोशनी की स्थिति बेहतर हो सके।
कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बंद पड़ी 16 स्ट्रीट लाइट्स को शीघ्र ठीक कराने के लिए कहा, ताकि लोगों का रात्रि में आवागमन सुरक्षित रहे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अंधेरा दुर्घटनाओं और असुविधा का कारण बन सकता है, इसलिए रोशनी की व्यवस्था अनिवार्य है।
श्री व्यास ने निर्देश दिया कि नगर के प्रत्येक चौराहे पर गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखे जाएं। इसके अलावा, दुकानदारों को भी अपने आस-पास के कचरे को निर्धारित डस्टबिन में डालने की अपील की है, ताकि स्वच्छता बनाए रखी जा सके।
नगर के बाल उद्यान का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने वहाँ पेयजल व्यवस्था और शौचालय की मरम्मत के निर्देश दिए। नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय ने बताया कि बाल उद्यान में एक नया शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसे शीघ्र आरंभ किया जाएगा।
शहर की स्वच्छता में स्व-सहायता समूह की महिलाओं की सक्रिय भूमिका को सराहते हुए कलेक्टर ने एसएलआरएम (सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) केंद्र का निरीक्षण किया। हरित जशपुर क्षेत्र समिति के माध्यम से, महिलाओं द्वारा कचरे से बने हस्तशिल्प जैसे पायदान, झूमर, टोकरी और अन्य सजावटी सामान का उत्पादन हो रहा है, जिससे उन्हें आय का एक अतिरिक्त स्रोत प्राप्त हो रहा है।
कलेक्टर श्री व्यास की इस पहल से जशपुर शहर की स्वच्छता और जनसुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद बढ़ गई है।