कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी को किया निलंबित, दोकडा पीएचसी के निरीक्षण में कलेक्टर को मिली खामियां,ग्रामीणों से की चर्चा

IMG 20241102 WA0028

जशपुर, 2 नवम्बर 2024 – कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कांसाबेल विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं में अनियमितता और लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार भगत को निलंबित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होकर मरीजों की सेवा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

IMG 20241102 172916
Oplus_131072

निरीक्षण में कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि सुरक्षा व्यवस्था और कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही परिसर के सैप्टिक टैंक पर ढक्कन लगाने, पानी की समस्या का समाधान करने, और परिसर में पेड़-पौधे लगाने के निर्देश भी दिए।

स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने दोकड़ा के सरपंच बलराम भगत और गांव के लोगों से आग्रह किया कि वे श्रमदान कर स्वास्थ्य केंद्र को साफ-सुथरा बनाने में योगदान दें। उन्होंने आगामी शनिवार तक गांव के लोगों को श्रमदान में भाग लेकर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति सुधारने का आह्वान किया। जिसपर सरपँच बलराम भगत,पुरुषोत्तम सिंह,दिनेश चौधरी समेत उपस्थित लोगों ने श्रमदान करने की सहमति दी।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी मरीजों को मैन्यू चार्ट के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए और चार्ट को स्वास्थ्य केंद्र में प्रदर्शित किया जाए। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य केंद्र में दवा वितरण, पुरुष और महिला वार्ड, प्रयोगशाला और शौचालय की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने चौकीदार और फार्मेसिस्ट की नियुक्ति करने की भी सिफारिश की ताकि मरीजों की देखभाल में कोई कमी न रहे।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में घर पर प्रसव न हो। कलेक्टर ने आसपास के तीन स्वास्थ्य केंद्रों, बगिया, बटाईकेला और दोकड़ा, का नियमित भ्रमण करने के भी निर्देश दिए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके।

गांववालों की मांग पर कलेक्टर ने दोकड़ा में पोस्टमार्टम सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, सभी ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनवाने और स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।।