
जशपुर, 29 अक्टूबर 2024 – नवपदस्थ कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया, जो तीन घंटे तक चला। उन्होंने मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की और सुधार के कई निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अनुपस्थित डॉक्टरों और कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और बिना पूर्व सूचना के गैरहाजिर स्टाफ का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। उन्होंने मातृत्व और शिशु अस्पताल में दवाई वितरण के लिए अलग काउंटर खोलने की घोषणा की, जिससे मरीजों को जल्दी दवाइयां मिल सकें। कलेक्टर ने मरीजों को मैन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
अस्पताल के विभिन्न विभागों, जैसे हमर लैब, ओपीडी, आईसीयू, और सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और शौचालयों की मरम्मत के आदेश दिए। उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति और काम की निगरानी के लिए एक डिजिटल प्रणाली विकसित करने का सुझाव दिया।
कलेक्टर ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा का भी जायजा लिया और सुरक्षा के इंतजाम मजबूत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की और आयुष्मान कार्ड सहित स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली।