जशपुर,19 अक्टूबर 2024- जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटकवाईन में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है। 26 वर्षीय इमिल तिर्की, जो पिछले 4 सालों से महिलाओं के कपड़े चोरी कर उन्हें पहनकर नाचता था, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद कृषि विस्तार अधिकारी सलिल कुजूर की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
कपड़े चोरी कर करता था नृत्य ग्रामीणों के अनुसार, इमिल तिर्की मेहनती और सरल स्वभाव का लड़का है, लेकिन उसकी एक अनोखी आदत ने लोगों को चौंका दिया। वह चुपचाप बंद घरों में घुसकर साड़ियां और पेटीकोट चुराकर उन्हें पहनता और फिर कमरे के अंदर नाचता था। शुरुआत में वह कपड़े वहीं छोड़ देता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से उसने उन्हें अपने साथ ले जाना शुरू कर दिया।
ताजा मामला और गिरफ्तारी
12 अक्टूबर 2024 को कृषि विस्तार अधिकारी सलिल कुजूर जब अपनी पत्नी के इलाज के लिए बाहर गए हुए थे, तो उनके क्वार्टर से 7 नई साड़ियां चोरी हो गईं। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और साड़ियां गायब थीं। उन्होंने तुरंत नारायणपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इस तरह की चोरी के पीछे इमिल तिर्की हो सकता है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इमिल को गिरफ्तार किया और चोरी की गई साड़ियां बरामद कीं। पूछताछ में इमिल ने बताया कि वह पिछले 4 सालों से महिलाओं के कपड़े चुराकर उन्हें पहनता और नाचता था।
ग्रामीणों को मिली राहत
इमिल की गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पिछले कई सालों से गांव-गांव में महिलाओं के कपड़े गायब होने की घटनाएं हो रही थीं। पुलिस ने इमिल तिर्की के खिलाफ धारा 331(4) और 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।