CRIME: SSP शशिमोहन की एडवांस क्राइम डिटेक्टिव प्लान से ध्वस्त हुई शराब तस्करी की साजिश,सब्जी कैरेट में पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा

IMG 20250115 WA0006
फाइल फोटो: एसएसपी शशिमोहन सिंह

जशपुर, 21 जनवरी 2025: जशपुर जिले में अवैध तस्करी पर कड़ी कार्रवाई जारी है। हाल ही में थाना तपकरा क्षेत्र के लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट पर जशपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक पिकअप वाहन (क्रमांक JH01FE-0581) से प्लास्टिक कैरेटों में छुपा कर लाई जा रही 40.660 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। यह शराब ओडिशा से छत्तीसगढ़ लाकर अवैध रूप से बेचने की साजिश का हिस्सा थी।

तस्करी का शातिराना अंदाज हुआ नाकाम

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने लवाकेरा मार्ग पर नाकाबंदी की थी। 19 जनवरी को ओडिशा की ओर से आ रहे पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान, ट्रॉली में प्लास्टिक कैरेटों में छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई। जब्त शराब में 48 नग किंगफिशर बीयर (31.200 लीटर) और 47 नग व्हिस्की के पौवे (8.460 लीटर) शामिल थे।

आरोपी की गिरफ्तारी

वाहन चालक और आरोपी संतोष यादव (50 वर्ष), निवासी बागबहार, पकरीपारा, जिला जशपुर, को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना तपकरा में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी को  न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

जशपुर पुलिस की लगातार सफलता

इससे पहले भी तपकरा पुलिस ने 35 लाख रुपए मूल्य का लगभग 1 क्विंटल गांजा जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार किया था। लगातार बढ़ती सख्ती और मजबूत मुखबिर तंत्र के कारण तस्करों के मंसूबे ध्वस्त हो रहे हैं।

नाकाबंदी और टीम की सराहनीय भूमिका

नाकाबंदी और तलाशी अभियान में प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, प्रकाश नारायण वाजपाई, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर और अविनाश लकड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने उनकी सराहना की।

पंचायत चुनाव के मद्देनजर सख्ती जारी

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में अवैध तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखा जा सके।