क्राइम स्टोरी: महाकुंभ पर्व और गांजा तस्करों का खेल,भारी पड़ी इस क्राइम किलर IPS की पुलिस

जशपुर,13 जनवरी 2025 –स्टेप बाय स्टेप जानिए गांजा तरकारी की क्राइम स्टोरी

* महाकुंभ पर्व और तस्करों की साजिश:
महाकुंभ पर्व के नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश में नशे की तस्करी बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी। ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचाने की साजिश रची गई। तस्करों ने महाकुंभ की भीड़ और व्यस्तता का फायदा उठाते हुए पुलिस से बचने के लिए शातिराना योजना तैयार की।

* पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली:
12 जनवरी की सुबह तपकरा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार (MP09CM-8238) ओडिशा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के तपकरा-घुमरा-बनडेगा मार्ग होते हुए उत्तर प्रदेश जा रही है।

* फर्जी नंबर प्लेट का शातिराना इस्तेमाल:
तस्करों ने कार में एमपी (मध्य प्रदेश) नंबर की असली प्लेट के साथ यूपी (उत्तर प्रदेश) की दो फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया। योजना के मुताबिक, वे जगह-जगह यूपी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए मंजिल तक पहुंच जाते।

* पुलिस की घेराबंदी:
मुखबिर की सूचना पर जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। तपकरा और फरसाबहार थानों की संयुक्त टीम ने तपकरा-घुमरा-बनडेगा मार्ग पर घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की।

* संदिग्ध कार पकड़ी गई:
नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। कार को रोककर जांच की गई तो उसमें से 46 पैकेट गांजा बरामद हुआ। ये पैकेट भूरे रंग की प्लास्टिक टेप में लिपटे हुए थे और कार की सीट व डिक्की में छिपाए गए थे।

* गांजे की खेप और बरामदगी का विवरण:
बरामद गांजे का कुल वजन 1 क्विंटल 1 किलो था, जिसकी बाजार कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई। इसके साथ ही कार, यूपी नंबर की फर्जी प्लेट और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

* तस्करों की गिरफ्तारी:
पुलिस ने दो तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया।

सूरज गौतम (उम्र 19 वर्ष): निवासी मुशीलाठपुर, थाना भदोही, जिला भदोही (उत्तर प्रदेश)।

शिवम गुप्ता (उम्र 23 वर्ष): निवासी सहरमा, दुर्गागंज, थाना बरसठी, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश)।

* एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज:
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तपकरा में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट की धारा 20(ख)ii(ग) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

* मास्टरमाइंड की तलाश जारी:

पुलिस अधीक्षक  शशिमोहन सिंह ने बताया कि यह साजिश किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। मास्टरमाइंड और अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है।

महाकुंभ पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश में नशे के सामान की खपत बढ़ने की संभावना के मद्देनजर यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है।

* पुलिस टीम में ये थे शामिल
इस सफलता में तपकरा थाना प्रभारी खोमराज ठाकुर, फरसाबहार थाना प्रभारी विवेक भगत और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। कहा जा सकता है कि पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल गांजे की बड़ी खेप को उत्तर प्रदेश पहुंचने से रोका, बल्कि तस्करों के नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया।