जशपुर,24 नवम्बर 2024 – कुनकुरी थाना क्षेत्र के कंडोरा गांव में आयोजित गोकुलाष्टमी मेले में रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मेले में मौजूद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत हेलीपैड ग्राउंड पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के जीवन बचाने के लिए उसे एम्बुलेंस से कुनकुरी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने जांच शुरू की और पांच घंटे के भीतर मृतक की शिनाख्त कर ली।

थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान प्रेम शंकर राम (49 वर्ष), पिता स्वर्गीय जगदीश राम, निवासी नोनियातला, थाना दुलदुला के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला कि प्रेम शंकर राम शनिवार रात 12 बजे घर से मेले में आया था। मेले के दौरान वह नशे की हालत में जमीन पर सो गया। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगने से होना माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
ठंड और नशे का घातक संयोजन!
पुलिस के मुताबिक, मृतक कम कपड़ो में था।नशे और अत्यधिक ठंड के कारण उसकी जान गई हो सकती है। हालांकि, अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है।परिजनों ने थाने आकर पुष्टि की कि प्रेम शंकर राम अपनी 12 वर्षीय बेटी को लेकर गोकुलाष्टमी मेले के लिए घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा।
मेला समिति ने पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता की सराहना
कंडोरा मेले में मिली लाश की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।एसपी शशिमोहन सिंह की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने और आसपास के सभी थानों-चौकियों और कई व्हाट्सएप ग्रुप्स में मृतक की फोटो शेयर करने का परिणाम आया।जिसके कारण पांच घंटे के भीतर मृतक की पहचान दुलदुला थाने के नोनियातला गांव के प्रेमशंकर राम उम्र 52 वर्ष के रूप में करने और परिजनों को सूचना देने में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है।
स्थानीय प्रशासन की अपील
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने अपील की है कि मेले जैसे आयोजनों में लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और नशे का सेवन न करें, ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचा जा सके।
जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। वहीं, परिजनों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।