
जशपुर, 17 सितंबर 2024 – जिले के सर्वाधिक दुर्घटना-प्रवण क्षेत्र पतराटोली एन.एच. 43 (थाना दुलदुला) के ब्लैक स्पॉट का आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का नेतृत्व संजय शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर ने किया। उनके साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पिछले आंकड़े और निरीक्षण का उद्देश्य:
उक्त ब्लैक स्पॉट पर वर्ष 2020 से 2023 (31 मई तक) के बीच कुल 15 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 8 लोगों की मृत्यु हो गई और 16 लोग घायल हुए। जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा पूर्व में भी निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद कई सुधारात्मक उपाय लागू किए गए। आज का निरीक्षण इन सुधार कार्यों की समीक्षा और अतिरिक्त सुधार की संभावनाओं का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया।
अब तक किए गए सुधारात्मक कार्य:
पतराटोली चौक के दोनों ओर बस स्टॉप के लिए मार्किंग की गई।
यात्री प्रतीक्षालय की मरम्मत कराई गई।
चौक के पास स्थित अनूप गुप्ता की मोबाइल दुकान के सामने बैरिकेड्स लगाए गए।
पतराटोली चौक से दुलदुला की ओर जाने वाली सड़क के किनारे फल की दुकानें हटाई गईं।
क्रॉस बैरियर और बैरिकेड्स पर रिफ्लेक्टिव रेडियम स्ट्रिप्स लगाई गईं।
वाहन गति नियंत्रण के लिए सहायक मार्ग में जिक-जैक स्टॉपर्स लगाए गए।
ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया।
श्री शर्मा और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान कुछ और खामियों की पहचान की और सुधार के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए:
सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले “सड़क सुरक्षा मितान” और ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जाए।ब्लैक स्पॉट पर चेतावनी सूचक बोर्ड लगाए जाएं।गति नियंत्रण के लिए रम्बलर स्ट्रिप्स और ट्रैफिक कैलमिंग सूचक बोर्ड लगाए जाएं।ई-चालान प्रणाली के तहत कैमरे लगाए जाएं।नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर चालानी कार्रवाई की जाए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुलदुला में एएलएस सिस्टम से लैस एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए।हेलमेट के उपयोग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाए।स्पीड रडार गन की सहायता से तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए।पतराटोली चौक से दुलदुला जाने वाले सहायक मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं।
इस अवसर पर चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी जशपुर; श्री अजय बंजारे, उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग); विजय निकुंज, जिला परिवहन अधिकारी; निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, थाना प्रभारी दुलदुला; उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, यातायात प्रभारी, जशपुर; जगनारायण सिदार, सरपंच ग्राम पतराटोली, और ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
जिला प्रशासन और सड़क सुरक्षा विभाग इन सुधारात्मक उपायों को जल्द ही अमल में लाने की योजना बना रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।