जशपुर/कांसाबेल: कांसाबेल ब्लॉक के बटईकेला ग्राम पंचायत में आयोजित फुटबॉल नाक आउट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में दोकड़ा की टीम ने गोढ़ी की टीम को 2 गोल से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मुकाबले में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था।
**मुख्य अतिथि का उद्बोधन:**
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “खेल से अनुशासन की सीख मिलती है और स्वास्थ्य के लिए फुटबॉल अचूक खेल है।” उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ की साय सरकार और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सराहना की और धन्यवाद दिया।
**उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:**
कार्यक्रम में समरजीत चांद, भूषण वैष्णव (जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो), सरपंच निर्मला नाग, सोनमंदर वैष्णव, बालेश्वर चक्रेश, महेश नाग, राजेन्द्र नाग, मुकेश यादव, शंभू शंकर, सुमिर चांद, ओमप्रकाश भगत, दिलेश्वर पैंकरा, अंकित भगत एवं भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
**पुरस्कार वितरण:**
दोकड़ा की टीम ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 21,000 रुपये और शील्ड जीती, जबकि गोढ़ी की टीम को 11,000 रुपये का पुरस्कार मिला। इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों में जोश और उत्साह बढ़ा, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी एकजुटता और अनुशासन का संदेश मिला।इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से युवाओं को खेल की ओर प्रेरित करेंगे और समाज में खेलों के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।