जशपुर, 27 दिसंबर 2024 : नशे में धुत्त एक ग्रामीण को आवारा कुत्ते ने काट लिया जिसपर नशेड़ी कुत्ते को गाली देने लगा,जिसे सुनकर दो भाई गलतफहमी के शिकार हो गए और झगड़ते हुए इतना पीट दिया कि दूसरे दिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई।घटना तपकरा थाना क्षेत्र के ऊपरकछार पुलिस चौकी की है।चक्काजाम को हटाने के लिए प्रशासन के अधिकारी बीते 3 घण्टों से बातचीत कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना 25 दिसंबर की रात की है, जब उपरकछार नामनी गांव निवासी दीनानाथ राठौर को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। नशे की हालत में दीनानाथ कुत्ते को गाली देने लगा, लेकिन पास के दो संदीप साहू और हेमराज साहू को लगा कि वह उन्हें गाली दे रहा है।
इससे विवाद बढ़ गया, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गया। आरोप है कि दोनों भाइयों ने डंडों से दीनानाथ पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।गंभीर हालत में दीनानाथ को जशपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 26 दिसंबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल से पीएम के बाद लाश जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने उपरकछार चौकी के सामने लाश को रखकर ओडिशा-झारखंड सीमा पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे मारपीट की शिकायत दर्ज कराने चौकी पहुंचे, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही की।
फिलहाल,चक्काजाम स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है,अन्यथा समय पर ईलाज मिलने से यह स्थिति नहीं बनती। आक्रोशित ग्रामीण दोषी पुलिसकर्मियों और हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।