जशपुर – जिला कलेक्टर डॉ. रवि के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले विकास खण्ड कुनकुरी के शास, अशासकीय, अनुदान प्राप्त स्कूलों में समर कैंप प्रारम्भ हो गया है। ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को तरह तरह की विधाओं में पारंगत किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर विद्यालय बन्दरचुवा में भी समर कैंप संचालित हो रहा है । रुचिकर विधा में बच्चे भाग ले रहे हैं । संस्था के प्राचार्य गुप्तेश्वर साय , ब्याख्याता आयोध गुप्ता, सी ए सी विजय यादव के सार्थक पहल से बन्दरचुवा में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक के बच्चे मोटिवेट होकर अच्छी संख्या मे भाग ले रहे हैं।कुछ रंगोली तो कुछ क्विज में तो कुछ चित्र कला में तो कुछ पेंटिंग में भाग ले रहे हैं।
ग्रीष्म अवकाश के प्रारम्भ से ही विकास खण्ड कुनकुरी के प्राथमिक विद्यालय सलिकटोली, धूमा डाँड़, कन्या कुनकुरी, भुइहरतोली जैसे विद्यालय में अजीज प्रेमजी के ब्लॉक प्रभारियों व शिक्षकों के द्वारा समर कैंप प्रारम्भ हो गया है।
हमारे जिले के जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर, डी एम सी नरेन्द्र सिन्हा, के नेतृत्व में लगातार शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन मिल रहा है।
इस कार्यक्रम के संचालन, मॉनिटरिंग, के लिए विकास खण्ड स्तर पर टीम का गठन भी किया गया है।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सीताराम साव, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती मारिया गोरोति तिर्की, बी आर सी सी बिपिन कुमार अम्बष्ट के समन्वित योजना से ब्लॉक के शत प्रतिशत स्कूलों में समर कैंप संचालन के लिए प्रयास किया जा रहा है।