धान खरीदी शुरू होने से पहले ही बिचौलिए बिछाने लगे बिसात! कुनकुरी में ट्रक से पकड़ाया अवैध धान

जशपुर/कुनकुरी,05 नवम्बर2024- राज्योत्सव के साथ ही छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है।उधर मंडियों में बारदाने,कांटा-बाट तैयार हो रहे हैं तो मंडियों तक अवैध धान भेजने की भी तैयारी में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं।इस संभावना से जुड़ा पहला मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है।

IMG 20241105 11200735
फोटो:धान का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक पर कार्रवाई करते प्रशासनिक अधिकारी

कुनकुरी तहसीलदार मुकदेव यादव से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे के करीब गोपनीय सूचना मिली कि पंडरीपानी गांव के पास रोड किनारे एक ट्रक से पिकप में धान अनलोड किया जा रहा है,जो संदिग्ध लग रहा है।जिसपर तहसीलदार अपने साथ दुलदुला तहसीलदार व कुनकुरी थाने से पुलिस बल को लेकर बताए स्थान पर पहुंचे।जहां  ट्रक खड़ा मिला जिसका मुआयना करने पर अंदर में धान से भरी बोरियां मिलीं।ट्रक चालक से पूछने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा।धान परिवहन से सम्बंधित कोई वैध कागजात भी पेश नहीं किया।

ट्रक चालक महावीर राम ने बताया कि धान जशपुर से लोड करके पत्थलगांव के राइस मिल तक ले जा रहा था लेकिन राइस मिल का नाम,पता उसे नहीं बताया गया है।ट्रक में खराबी आने से पिकअप नहीं ले रहा था जिसके कारण धान भेजनेवाला आशीष गुप्ता निवासी जशपुर छोटी गाड़ी पिकप वाहन भेजकर 150 बोरी धान उतरवा लिया।

मौके पर तहसीलदार ने ट्रक के अंदर रखे तकरीबन 150 बोरी धान ट्रक समेत जब्त कर थाने में अग्रिम कार्रवाई करने के लिए भेज दिया है।ट्रक अशोक लीलैंड कम्पनी का CG15 DX 6229 भी धान भेजने वाले आशीष गुप्ता का बताया जा रहा है।

इस तरह धान खरीदी से पहले धान का अवैध परिवहन करने का मामला सामने आने से लोगों में यह चर्चा है कि मंडी और बिचौलियों की सांठगांठ हो चुकी है,बस धान खरीदी शुरू हो जाये।हालांकि,प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से धान की तस्करी आसानी से होना सम्भव नहीं है।अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है?