जशपुर – बीती रात 10 बजे के करीब कार और स्कूटी सवारों के बीच साइड देने को लेकर गाली-गलौच के बाद मारपीट हो गई।इस मारपीट की घटना की खबर पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप में चलने के बाद एएसआई मनोज साहू टीम लेकर मौके पर पहुंचे।5 लड़के पुलिस हिरासत में हैं।
दरअसल,मामला कुनकुरी बाजारडांड से सरकारी शराब दुकान वाली सड़क का है।जहाँ मोड़ पर कार और स्कूटी आमने-सामने आ गए।जिससे साइड देने को लेकर विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया।
बताया जा रहा है कि सलियाटोली के लड़कों और जोकबहला,रजौटी,गिनाबहार के लड़कों के बीच मारपीट हुई लेकिन पुलिस के पहुंचने पर सलियाटोली के लड़के भाग गए।वहीं हिरासत में लिए गए 5 लड़के नशे में इतने धुत्त थे कि वे आपस में ही मारपीट करने लगे।हो-हल्ला सुनकर आसपास के घरों से लोग इकट्ठा होकर तमाशा देख रहे थे।
एएसआई मनोज साहू ने बताया कि झगड़ा विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर गए।वहां मारपीट करते पाए जाने पर शांति भंग करने वाले लड़कों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।अभी कार्रवाई खत्म नहीं हुई है।
वहीं सरकारी शराब दुकान जाने वाली सड़क संकरी होने और कई सँकरे मोड़ होने से आये दिन साइड देने को लेकर माहौल खराब होता रहता है।सड़क किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि कम से कम शराब दुकान को ऐसी जगह ले जाएं जहां शराबी सुरक्षित आ-जा सकें।रात को 7 बजे से दुकान बंद होने तक तेज रफ्तार वाहनों के कहर से बचने के लिए आम लोग सड़क पर नहीं चलते हैं।