जशपुर, 14 दिसंबर 2024: जशपुर पुलिस ने महिला अपराधों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले फरार आरोपी को लैलूंगा, जिला रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराधों में त्वरित और कठोर कार्रवाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
बीते माह 15 नवंबर 2024 को जशपुर जिले के एक थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अमरदीप तिग्गा वर्ष 2023 से शादी का प्रलोभन देकर उसका दैहिक शोषण कर रहा था। जब पीड़िता ने विवाह के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(n) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और उसकी तलाश शुरू कर दी
आरोपी अमरदीप तिग्गा घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जशपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी के लैलूंगा, जिला रायगढ़ में छिपे होने की जानकारी जुटाई। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को लैलूंगा से हिरासत में लिया।
एसपी का सख्त संदेश
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस पूरी तरह सजग है। अपराधियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।”
इस कार्रवाई में एसडीओपी विनोद कुमार मंडावी, डीएसपी अजाक/क्राइम भावेश समरथ, उपनिरीक्षक खोमराज सिंह ठाकुर, आरक्षक शिव शंकर और आरक्षक अविनाश लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जशपुर पुलिस: अपराध के खिलाफ और सुरक्षा के साथ
जशपुर पुलिस का यह कदम महिला सुरक्षा के प्रति उसकी संवेदनशीलता और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।